TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

IND vs ENG: आकाश दीप ने डेब्यू में बनाया अनचाहा ‘रिकॉर्ड,’ 147 साल के टेस्ट इतिहास में ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय

India vs England Ranchi Test Akash Deep Unwanted Record Test Cricket : भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में आकाश दीप को टेस्ट डेब्यू करने का मौका दिया गया। वह भारत के 313वें टेस्ट खिलाड़ी बने। वहीं उन्होंने डेब्यू मैच में ही एक अनचाहा रिकॉर्ड भी बनाया। जिसे कोई भी गेंदबाज अपने नाम नहीं करना चाहेगा।

Akash Deep (Image Credit News24)
Akash Deep Unwanted Record In Test Cricket: रांची टेस्ट में बिहार के आकाश दीप को डेब्यू करने का मौका दिया गया है। वह भारत के 313वें टेस्ट खिलाड़ी बने हैं। आकाश दीप ने डेब्यू मैच में कमाल की गेंदबाजी की और इंग्लैंड के बल्लेबाजों को एक-एक कर पवेलियन भेजना शुरू कर दिया। उन्होंने अपनी रफ्तार और इनस्विंग बॉलिंग से इंग्लैड के टॉप ऑडर को ध्वस्त कर दिया था। पर उन्होंने डेब्यू मैच में ही एक अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया जो आकाश दीप से पहले सिर्फ 6 गेंदबाजों के नाम पर ही दर्ज है और अब आकाश दीप यह रिकॉर्ड बनाने वाले 7वें गेंदबाज बन गए हैं। जिसे खुद आकाश दीप भी इस रिकॉर्ड को याद नहीं रखना चाहेंगे। बता दें कि आकाश दीप को टीम में बुमराह की जगह शामिल किया था। हेड कोच राहुल द्रविड़ ने आकाश दीप को डेब्यू कैप थमाई थी। वहीं चलिए जानते हैं कौन सा है वह अनचाहा रिकॉर्ड जो आकाश दीप ने डेब्यू मैच में बनाया है।

यह रिकॉर्ड अब आकाश दीप के नाम

भारत और इंग्लैंड के बीच रांची टेस्ट में आकाश दीप ने पहले दिन के दूसरे सेशन खत्म होने तक कमाल की गेंदबाजी की है। हालांकि जब आकाश दीप पारी का चौथा और उनके करियर का दूसरा ओवर डालने आए तो उन्होंने 3.5वें ओवर में जैक क्रॉली के रूप में टेस्ट करियर का पहला विकेट हासिल किया था। पर असली रोमांच तो यहां से शुरू हुआ और अंपायर के चेक करने के बाद पता चला की यह नो बॉल थी। जिसे देखने के बाद सभी ने जश्न मनाना बंद कर दिया और कप्तान रोहित शर्मा भी यह देखकर काफी नाराज हुए थे। वहीं अब आकाश दीप टेस्ट करियर की पहली विकेट नो बॉल पर लेने वाले दुनिया के 7वें और भारत के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। आकाश दीप से पहले स्टुअर्ट बिन्नी भी इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू मैच में नो बॉल पर अपना पहला विकेट मिस कर चुके हैं। जिसके बाद आकाश दीप सिर्फ दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं। जिनके नाम यह अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। वहीं ओवरऑल आकाश दीप ऐसा करने वाले दुनिया के 7वें गेंदबाज बन गए हैं। ये भी पढ़ें- IND vs ENG: मां की देखभाल के लिए छोड़ा था क्रिकेट, झकझोर देगा आकाश दीप का संघर्ष

आकाश दीप ने की कमाल की गेंदबाजी

नो बॉल पर विकेट लेने के बाद आकाश दीप ने लगातार बेहतरीन गेंदबाजी करना जारी रखा और बेन डकेट को टेस्ट करियर का पहला शिकार बनाया फिर उसी ओवर की दो गेंद बाद ही उन्होंने ओली पोप को भी खाता खोलने का मौका नहीं दिया था। जबकि पारी के 11.5वें ओवर में आकाश ने जैक क्रॉली को 42 के स्कोर पर पवेलियन भेज कर राहत की सांस ली। बता दें कि आकाश दीप इस मैच में 140 की गति से लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और अपनी इनस्विंग बॉलिंग से इंग्लिश बल्लेबाजों को काफी परेशान पर कर रहे हैं। ये भी पढ़ें- IND vs ENG: मां की देखभाल के लिए छोड़ा था क्रिकेट, झकझोर देगा आकाश दीप का संघर्ष

आकाश दीप के डोमेस्टिक आंकड़े

कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने रांची टेस्ट में आकाश दीप पर दांव लगाया है। आकाश दीप को रांची टेस्ट में मुकेश कुमार से पहले प्राथमिकता दी गई है। वहीं आकाश दीप के आंकड़े भी डोमेस्टिक क्रिकेट में काफी शानदार है। बता दें कि आकाश ने अभी तक 30 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 104 विकेट हासिल किए हैं। वहीं आकाश दीप 28 लिस्ट ए मैच भी खेल चुके हैं। जिसमें उनके नाम 42 विकेट हैं। आकाश दीप बंगाल की तरफ से प्रथम श्रेणी मैच खेलते हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.