India vs England 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच लंदल के द ओवल स्टेडियम में 31 जुलाई से खेला जाएगा। ये मैच सीरीज का निर्णायक मुकाबला हो सकता है। इस मैच को जीतकतर इंग्लैंड की टीम सीरीज को जीतना चाहेगी तो वहीं भारतीय टीम ओवल टेस्ट को जीतकर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म करना चाहेगी। अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलवेन कैसी होने वाली है? क्योंकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पांचवें टेस्ट से बाहर हो सकते हैं, इसके अलावा जसप्रीत बुमराह के भी सीरीज के 3 मैच पूरे हो चुके हैं। अब टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
इन 3 खिलाड़ियों की होगी प्लेइंग इलेवन में एंट्री!
इस सीरीज के लिए कुलदीप यादव को टीम इंडिया में तो शामिल किया गया है, लेकिन उनको अभी तक एक भी मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है। जिसको लेकर लगातार कोच गौतम गंभीर पर भी सवाल उठ रहे हैं, लेकिन अब रिपोर्ट सामने आ रही है कि ओवल टेस्ट में कुलदीप यादव खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। इसके अलावा आकाश दीप की भी पांचवें टेस्ट में वापसी हो सकती है। इसके अलावा अर्शदीप सिंह ओवल टेस्ट में अपना डेब्यू करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
मैनचेस्टर टेस्ट रहा था ड्रॉ
सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड टैफर्ड में खेला गया था। वैसे तो ये मैच ड्रॉ रहा था, लेकिन इस ड्रॉ में भी टीम इंडिया की एक तरह से जीत मानी जा रही है। दरअसल एक समय मैच पर इंग्लैंड ने पूरी तरह से शिकंजा कस लिया था और भारतीय टीम की हार चौथे मैच लगभग तय मानी जा रही थी।
दूसरी पारी में जिस तरह से कप्तान शुभमन गिल, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने बल्लेबाजी करके इंग्लैंड घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया उससे मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। दूसरी पारी में गिल, जडेजा और वाशिंगटन ने शतक लगाए थे। फिलहाल सीरीज में टीम इंडिया 1-2 से पीछे चल रही है।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: ओवल टेस्ट से बाहर हो सकता है इंग्लैंड का मैच विनर, दिग्गज ने इंग्लिश टीम को चेताया