India vs England 5th Test: धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का आखिरी मैच 7 मार्च से खेला जाएगा। इस मैच में दो खिलाड़ी अपना-अपना 100वां इंटरनेशनल मैच खेलने वाले हैं। जिसमें एक खिलाड़ी टीम इंडिया तो दूसरा खिलाड़ी इंग्लैंड टीम का है। जी हां हम बात कर रहे हैं आर अश्विन और जॉनी बेयरस्टो की। ये दोनों खिलाड़ी अपना-अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार हैं। वहीं धर्मशाला में टीम इंडिया के ऑलराउंडर आर अश्विन के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज होने वाला है। जिसके बाद अश्विन टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सौरव गांगुली को भी पीछे छोड़ देंगे।
अश्विन के नाम दर्ज होगा ये खास रिकॉर्ड
टीम इंडिया के स्टार स्पिन गेंदबाज आर अश्विन के लिए ये सीरीज अच्छी रही है। इस सीरीज में अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट 500 विकेट लेने का कारनामा किया है। वहीं अब अश्विन एक और कारनामा करने के लिए तैयार हैं। दरअसल अश्विन धर्मशाला में अपना 100वां इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेलने वाले हैं।
इसके साथ ही अश्विन भारत के लिए 100वां टेस्ट मैच खेलने वाले सबसे ज्यादा उम्र के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। अश्विन से पहले ये रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के नाम था। जिन्होंने 35 साल, 171 दिन की उम्र में अपना 100वां टेस्ट मैच खेला था। जिसके बाद अब अश्विन 37 साल और 172 दिन की उम्र में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार हैं।