India vs England 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा पांचवां टेस्ट मैच अब रोमांचक मोड़ पर आ गया है। पहली पारी में दोनों टीमों की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही है और कोई सी भी टीम पहली पारी में 250 का आंकड़ा पार नहीं कर पाई। अभी तक मैच में दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला है। इस मैच में प्रसिद्ध कृष्णा की टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है, इससे पहले 2 मैचों में उनको बाहर रखा गया था। वहीं इस मैच की पहली पारी में प्रसिद्ध की गेंदबाजी भी काफी कमाल की रही।
प्रसिद्ध कृष्णा ने पहली बार किया ये कारनामा
---विज्ञापन---
प्रसिद्ध कृष्णा ने पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए महज 62 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे। ये पहली बार है जब उनको एक टेस्ट पारी में 4 विकेट मिले हो। इससे पहले अभी तक इस सीरीज में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। इससे पहले टेस्ट मैच की एक पारी में उन्होंने 3 विकेट चटकाए थे। पहली पारी में प्रसिद्ध ने जैक क्रॉली, जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन और गस एटिंकसन को अपना शिकार बनाया था।
---विज्ञापन---
247 पर ऑलआउट हुई थी इंग्लैंड
ओवल टेस्ट की पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 247 रन ही बना पाई थी। जिसके चलते इंग्लैंड ने 23 रनों की छोटी सी बढ़त भी हासिल कर ली थी। पहली पारी में इंग्लैंड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए जैक क्रॉली ने सबसे ज्यादा 64 रनों की पारी खेली थी, इसके अलावा हैरी ब्रूक ने 53 रन बनाए थे।
वहीं दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 2 विकेट खोकर 75 रन बना लिए थे। टीम इंडिया को केएल राहुल और साईं सुदर्शन के रूप में 2 झटके लगे थे। फिलहाल यशस्वी जायसवाल 51 रन और आकाश दीप 4 रन बनाकर नाबाद हैं।
ये भी पढ़ें:-NZ vs ZIM: 3 दिन के अंदर ही न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे की बत्ती कर दी गुल, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त