India vs England 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला ओवल में खेला जा रहा है। दूसरे दिन टीम इंडिया ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी की शुरुआत की। फिलहाल टीम इंडिया ओवल टेस्ट में मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है। भारतीय गेंदबाजों ने दूसरे दिन का कमाल का प्रदर्शन किया, प्रसिद्ध कुष्णा ने पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए। वहीं दूसरे दिन प्रसिद्ध कृष्णा और जो रूट के बीच बहस होती हुई दिखाई दी। जिसमें फिर केएल राहुल भी कूद गए थे। इस दौरान अंपायर्स खिलाड़ियों को शांत कराते हुए दिखाई दिए। वहीं खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रसिद्ध ने जो रूट के साथ हुई बहस पर चुप्पी तोड़ी।
रूट के साथ बहस पर प्रसिद्ध का बयान
---विज्ञापन---
दरअसल दूसरे दिन इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान जब जो रूट बैटिंग कर रहे तो प्रसिद्ध कृष्णा और उनके बीच थोड़ी बहस बाजी देखने को मिली। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। प्रसिद्ध कृष्णा इस बहस को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि "यह एक छोटी सी बात थी और मैदान के बाहर हम दोनों अच्छे दोस्त हैं।"
---विज्ञापन---
आगे जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में अपनी भूमिका को लेकर उन्होंने बताया "जसप्रीत बुमराह खेलें या न खेलें, लेकिन हम जानते हैं कि हमारी भूमिका क्या है? मुझे यहां इसलिए चुना गया है कि अपना काम अच्छे से कर सकूं, मैं यहां टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने आया हूं।"
प्रसिद्ध कृष्णा-सिराज ने की शानदार गेंदबाजी
टीम इंडिया की तरफ से पहली पारी में प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4-4 विकेट अपने नाम किए। जिसके चलते इंग्लैंड की पहली पारी में 247 रनों पर ही सिमट गई थी। इस मैच में इन दोनों गेंदबाजों के ऊपर काफी बड़ी जिम्मेदारी है, क्योंकि जसप्रीत बुमराह ओवल टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं।
ये भी पढ़ें:-IND vs ENG: DSP सिराज ने तोड़ दिया जसप्रीत बुमराह का बड़ा कीर्तिमान, इंग्लैंड में नया शहंशाह बना स्टार गेंदबाज