India vs England 5th Test: टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पांचवां मैच अब 31 जुलाई से लंदन के द ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म करना चाहेगी तो वहीं इंग्लैंड की टीम ओवल टेस्ट को जीतकर सीरीज पर 3-1 से कब्जा करना चाहेगी। वहीं इस निर्णायक मैच से इंग्लैंड का मैच विनर खिलाड़ी बाहर रह सकता है। इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने इंग्लिश टीम को ये सलाह दी है।
जोफ्रा आर्चर हो सकते हैं बाहर
लंबे समय के बाद तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने इस टेस्ट सीरीज के माध्यम से इंग्लैंड की टेस्ट टीम में वापसी की है। उनका प्रदर्शन भी इस सीरीज में कमाल का रहा है। मैनचेस्टर टेस्ट में आर्चर ने चार विकेट चटकाए थे। हालांकि मैनचेस्टर टेस्ट के आखिरी दिन इंग्लैंड के गेंदबाज थोड़े थके-थके लगे थे। जिसको लेकर अब इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा कि आर्चर 4 साल के बाद टीम में वापस आए हैं। अब उनसे इतनी गेंदबाजी न कराए कि वे फिर 4 साल के लिए टीम से बाहर हो जाए। इसलिए उनको पांचवें टेस्ट से आराम दिया जाना चाहिए।
ब्रॉड का मानना है कि आर्चर ने लंबे समय के बाद वापसी करते हुए लगातार 2 मैच खेले और काफी गेंदबाजी की है, जिसके चलते उनको अब आराम दिया जाना चाहिए। दरअसल इस सीरीज के बाद इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज खेलनी है ऐसे में इंग्लैंड बिल्कुल नहीं चाहेगा कि उनका जोफ्रा आर्चर जैसा मैच विनर गेंदबाज फिर चोटिल हो जाए। अब देखने वाली बात होगी कि इंग्लैंड की टीम अपने गेंदबाजों का वर्कलोड मैनेजमेंट कैसे करती है?
इस खिलाड़ी को कर सकते हैं शामिल
पहले 2 मैचों में जोफ्रा आर्चर को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था। इसके बाद उनको लॉर्ड्स टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था और इस मैच में उन्होंने 5 विकेट चटकाए थे। अब स्टुअर्ट ब्रॉड का मानना है कि आर्चर की जगह जोश टंग को एकबार फिर से मौका दिया जाना चाहिए। जोश टंग शुरुआती 2 मैचों में खेले थे, लेकिन वे उतना प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे। इसके अलावा गस एटकिंसन को भी मौका मिल सकता है।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट के आखिरी दिन पाकिस्तानी फैन ने की ऐसी हरकत, मच गया बवाल, देखें VIDEO