India vs England 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे मैनचेस्टर टेस्ट का आज दूसरा दिन है। पहले दिन ऋषभ पंत की इंजरी ने टीम इंडिया की टेंशन को बढ़ा दिया था, अभी तक पंत की इंजरी को लेकर कोई ऐसा अपडेट सामने नहीं आया है जिसमें ऐसा कहा गया हो कि वे इस मैच वापसी करेंगे या नहीं? चोट लगने के बाद पंत को तुरंत स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया था। जबकि चोट लगने से पहले ऋषभ पंत कमाल की बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन इंजरी के चलते उनको 37 रन बनाकर ही रिटायर हर्ट होना पड़ा था। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग का मानना है कि पंत को मेटाटार्सल इंजरी हुई है। आखिर क्या होती है ये मेटाटार्सल इंजरी? चलिए हम आपको बताते हैं।
क्या है मेटाटार्सल इंजरी? पंत हुए शिकार
मेटाटार्सल इंजरी पैर के सामने की हड्डियों में चोट लगने को कहते हैं। ये चोट फ्रैक्चर या स्ट्रेस फ्रैक्चर होती हैं। आपके पैर के सामने की 5 लंबी हड्डियों को मेटाटार्सल कहते हैं। ये आपके टखने को पैर की हड्डियों से जोड़ती है। जिससे आपको चलने और उठने में मदद मिलती है। जब ऋषभ पंत को मैच के दौरान दाहिने पैर पर गेंद लगी थी तो उनको तुरंत जूता निकालकर मैदान पर लेटते हुए देखा गया था। इसके बाद पंत अपने दाहिने पैर के सहारे से खड़े भी नहीं हो पाए थे।
वहीं इस मेटाटार्सल इंजरी का जिक्र करते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा था कि "मुझे खुद मेटाटार्सल चोट लगी है और वे छोटी, नाजुक हड्डियां हैं। वह उस पर कोई वजन नहीं डाल सकता था, यह बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा था।"
क्या मैदान पर वापसी कर पाएंगे पंत?
चोट के बाद जिस हिसाब से ऋषभ पंत को मैदान से बाहर गोल्फ कार्ट द्वारा ले जाया गया था, उसको देखकर नहीं लगता कि वे इस मैच में वापसी कर सकते हैं हालांकि अभी तक उनकी चोट पर ऐसा कोई अपडेट नहीं आया है। बीसीसीआई ने बताया था कि वे अभी मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। ऋषभ पंत ने पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के के साथ 37 रन बनाए थे।
पहले दिन ब्रायडन कार्स की गेंद पर छक्का लगाने के साथ ही पंत ने टेस्ट क्रिकेट में छक्के लगाने के मामले में रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया था। पंत अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं फैंस जल्द से जल्द पंत के ठीक होकर मैदान पर वापसी करने की कामना कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: ‘सीरीज से बाहर…’ ऋषभ पंत की चोट पर पूर्व कप्तान का बड़ा बयान, टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन