TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

IND vs ENG: ड्यूक्स गेंद की होगी जांच, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उठाया बड़ा कदम

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में यूज हो रही ड्यूक्स गेंद पर काफी सवाल उठ रहे हैं। जिसको लेकर अब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा कदम उठाया है।

IND vs ENG
India vs England 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच इन दिनों 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के 3 मैच हो चुके हैं, जिसके बाद टीम इंडिया 1-2 से पीछे है। वहीं इस सीरीज में ड्यूक्स की गेंद पर काफी सवाल उठ रहे हैं। अभी तक तीनों मैचों में देखा गया है कि गेंद जल्दी खराब हो रही है। जिससे दोनों टीमों को थोड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ा है। गेंद के जल्दी घिसने और चमक खोने के चलते उसको जल्दी-जल्दी बदला भी जा रहा है। वहीं अब ड्यूक्स की गेंद को लेकर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा कदम उठाया है।

यूज की गई गेंदों की होगी जांच

ड्यूक्स गेंद को लेकर बड़ा कदम उठाते हुए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक सीरीज में यूज हुई गेंदों को जांच के लिए निर्माता कंपनी को वापस देने का फैसला किया है। गेंद की गुणवत्ता पर उठ रहे सवालों को लेकर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड भी गंभीर दिख रहा है। सीरीज के दौरान देखा गया है कि 30 ओवर के अंदर ही गेंद खराब हो जा रही है, जिससे मैच की गति पर प्रभाव देखने को मिला है। अंपायरों को कई बार गेंद को बदलना पड़ा है। शुभमन गिल को भी मैच के दौरान कई बार गेंद बदलने को लेकर अंपायर्स से बातचीत करते हुए देखा गया है। वहीं इसको लेकर ड्यूक्स गेंद बनाने वाली कंपनी के मालिक दिलीप जाजोदिया ने कहा कि "इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा लोटाई जा रही सभी गेंदों की वे जांच करेंगे। यदि जरूरत पड़ी तो इसमें बदलाव भी किया जा सकता है।"

2-1 से आगे इंग्लैंड

सीरीज का तीसरा मैच लॉर्डस में खेला गया था, जिसमें इंग्लैंड ने 22 रनों से जीत हासिल करके 2-1 की बढ़त हासिल की थी। इस मैच में टीम इंडिया के सामने जीतने के लिए 193 रनों का लक्ष्य था, लेकिन दूसरी पारी में भारतीय टीम 170 रनों पर सिमट गई थी। इस पारी में रवींद्र जडेजा ने कमाल का प्रदर्शन किया था। अब सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 से 27 जुलाई तक मैनचेस्टर में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया सीरीज में 2-2 की बढ़त हासिल करना चाहेगी। ये भी पढ़ें:- वैभव सूर्यवंशी पर भड़के फैंस, विराट कोहली से जुड़ा है मामला; इंग्लैंड में ये हरकत पड़ गई भारी


Topics:

---विज्ञापन---