IND Vs ENG 4th Test Day 3: तीसरे दिन का खेल खत्म, रोहित शर्मा ने दिखाया बैजबॉल अंदाज, भारत का स्कोर 40/0
भारत बनाम इंग्लैंड। Image Credit- BCCI
India vs England 4th Test Day 3: रांची टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की है। भारत ने अपनी दूसरी पारी में आज 8 ओवर बल्लेबाजी की है। इस दौरान रोहित शर्मा ने बैजबॉल अंदाज में बल्लेबाजी की और आते ही 4 शानदार चौके जड़ दिए। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर बिना विकेट गवाए 40 रन हो गया है। रोहित शर्मा 24 रन बनाकर और यशस्वी जायसवाल 16 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं।
अपनी दूसरी पारी में इंग्लैंड 145 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई है। इंग्लैंड की ओर से एकमात्र खिलाड़ी जैक क्रॉली ने अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 50 रनों का आंकड़ा नहीं छू सका है। ऐसे में दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम फिसड्डी साबित हुई है। भारत की ओर से स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने सबसे अधिक 5 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा कुलदीप यादव ने 4 विकेट झटके हैं, जबकि एक विकेट रवींद्र जडेजा के नाम रहा है। इस पारी के साथ ही इंग्लैंड के पास 191 रनों की लीड हो चुकी है। भारत को जीत के लिए 192 रन की जरूरत है।
मैच का ताजा अपडेट
रांची टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई है। आज इंग्लैंड को अपने कप्तान से खास उम्मीद थी, लेकिन इंग्लैंड को पांचवां झटका बेन स्टोक्स के रूप में लगा। उन्हें 4 के निजी स्कोर पर कुलदीप यादव ने पवेलियन भेजा। इसके बाद रवींद्र जडेजा ने जॉनी बेयरस्टो को आउट किया। फिर कुलदीप यादव ने टॉम हॉर्टले को भी चलता कर दिया। मैच की दूसरी पारी में दिग्गज खिलाड़ी जो रूट के बल्ले से भी कुछ खास कमाल देखने को नहीं मिला। इससे पहले रांची टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया की पहली पारी 307 रनों पर समाप्त हो गई। भारत की तरफ से ध्रुव जुरेल ने सबसे ज्यादा 90 रनों की पारी खेली। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल ने 73 रन बनाए। वहीं इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए शोएब बशीर ने सबसे ज्यादा 5 विकेट हासिल किए। इसके अलावा टॉम हार्टले ने 3 और जेम्स एंडरसन ने 2 विकेट हासिल किए।
यशस्वी जायसवाल के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड
टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं। अभी तक इस सीरीज में यशस्वी जायसवाल के बल्ले से 2 दोहरे शतक भी निकल चुके हैं। वहीं रांची टेस्ट मैच की पहली पारी में जायसवाल 73 रन बनाकर आउट हुए थे। जिसके साथ इस टेस्ट सीरीज में जायसवाल के नाम 618 रन हो गए है। अब जायसवाल सर डॉन ब्रैडमैन के खास क्लब में भी शामिल हो गए है।
जायसवाल अब 23 साल की उम्र से पहले टेस्ट सीरीज में 600 से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में सबसे पहले नाम ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन का आता है जिन्होंने साल 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 23 साल की उम्र से पहले 974 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें:- ICC ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान को किया निलंबित, अफगानिस्तान के खिलाड़ी को भी सुनाई सजा
ये भी पढ़ें:- WPL 2024: कौन हैं शोभना आशा? 5 विकेट लेकर रचा इतिहास, पलट दी हारी बाजी
ये भी पढ़ें:- IND Vs ENG: रांची टेस्ट पर बारिश का साया, क्या तीसरे दिन बिगड़ सकता है खेल?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.