TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

IND vs ENG: 7 पारियों में 6 बार बिना खाता खोले आउट हुआ है ये भारतीय खिलाड़ी, लॉर्ड्स में भी नहीं आए रन

जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी में तो कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन बल्लेबाजी में लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं। पिछली 7 टेस्ट पारियों में बुमराह 6 बार शून्य पर आउट हुए हैं।

IND vs ENG
India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। मैच में तीन दिन का खेल समाप्त हो चुका है, जिसके बाद दोनों टीमें बराबरी पर दिख रही है। इंग्लैंड की दूसरी पारी में बल्लेबाजी शुरू हो गई है, क्योंकि तीसरे दिन टीम इंडिया की पहली पारी 387 रनों पर सिमट गई थी। पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह खाता नहीं खोल पाए थे।

छठी बार बिना खाता खोले आउट हुए बुमराह

टेस्ट क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह गेंद से लगातार धमाल मचा रहे हैं। पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए बुमराह ने 5 विकेट हासिल किए थे, हालांकि बल्लेबाजी के दौरान निचले क्रम में बुमराह से थोड़े बहुत रनों की उम्मीद की जाती है, लेकिन पिछली कई पारियों से ऐसा होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। बुमराह की अगर पिछली सात टेस्ट पारियों में बल्लेबाजी की करें तो वे 6 बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं, जबकि एक पारी में उन्होंने 22 रन बनाए थे। जो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर साल 2024 में बॉर्डर गावस्टर ट्रॉफी के दौरान आए थे। लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में बुमराह टीम इंडिया की तरफ से तीसरे 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे। इस दौरान उन्होंने 8 गेंदों का सामना किया था, लेकिन क्रिस वोक्स की एक गेंद पर बुमराह चकमा खा बैठे थे और उनको एकबार फिर से बिना खाता खोले पवेलियन लौटना पड़ा।

पहली पारी में टीम इंडिया ने बनाए 387 रन

पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 387 रन बनाए। इस दौरान केएल राहुल के बल्ले से शतक देखने को मिला। राहुल ने 100 रनों की पारी खेली थी। वहीं ऋषभ पंत ने 74, रवींद्र जडेजा ने 72 और करुण नायर ने 40 रनों की पारी खेली थी। इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी भी 387 रनों पर ही सिमट गई थी। ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: ड्रॉ या हार-जीत, क्या होगा लॉर्ड्स टेस्ट का नतीजा? दिग्गजों ने दी अपनी राय


Topics:

---विज्ञापन---