TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

IND vs ENG: भारतीय टीम के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, लिस्ट में महज 4 टीम शामिल

India vs England 3rd T20I: इंग्लैंड ने तीसरे टी20 मैच में भारत को 26 रन से हराया था। इस हार के साथ टीम इंडिया के नाम अब वर्ल्ड क्रिकेट में एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

IND vs ENG
India vs England 3rd T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच इन दिनों पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। अभी तक सीरीज के तीन मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें 2 टीम इंडिया और एक इंग्लैंड ने जीता है। राजकोट में सीरीज का तीसरा मैच खेला गया। इंग्लैंड ने तीसरे टी20 मैच में भारत को 26 रन से हराया था। इस मैच को हारने के साथ ही टीम इंडिया के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

700 इंटरनेशनल मैच हारने वाली टीम

राजकोट में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। ये इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया की 700वीं हार थी। टीम इंडिया का ये 1686वां इंटरनेशनल मैच था। अब भारतीय टीम 700 इंटरनेशनल मैच हारने वाली वर्ल्ड की तीसरी टीम बन गई है। ये भी पढ़ें:- AUS vs SL: स्टीव स्मिथ ने बनाया खास कीर्तिमान, सचिन-गावस्कर जैसे दिग्गजों के क्लब में पाई एंट्री

लिस्ट में टॉप पर इंग्लैंड की टीम

भले ही इंग्लैंड ने तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया को हरा दिया हो, लेकिन हारने के मामले में इंग्लिश टीम अभी भी पहले पायदान पर है। इंग्लैंड की टीम 2090 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी है, जिसमें से उसको 777 मैचों में हार सामना करना पड़ा है।

दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज का नाम आता है। जिसमें अभी तक 1682 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें से वेस्टइंडीज को टेस्ट, वनडे और टी20 के मिलाकर 740 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। ये भी पढ़ें:- AUS vs SL: टेस्ट में ट्रेविस हेड ने फैंस को दिए टी-20 के मजे, श्रीलंकाई गेंदबाजों का किया बुरा हाल


Topics:

---विज्ञापन---