India vs England 3rd T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच इन दिनों पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। अभी तक सीरीज के तीन मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें 2 टीम इंडिया और एक इंग्लैंड ने जीता है। राजकोट में सीरीज का तीसरा मैच खेला गया। इंग्लैंड ने तीसरे टी20 मैच में भारत को 26 रन से हराया था। इस मैच को हारने के साथ ही टीम इंडिया के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
भले ही इंग्लैंड ने तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया को हरा दिया हो, लेकिन हारने के मामले में इंग्लिश टीम अभी भी पहले पायदान पर है। इंग्लैंड की टीम 2090 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी है, जिसमें से उसको 777 मैचों में हार सामना करना पड़ा है।