TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

IND vs ENG: एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया की Playing 11 पर बड़ा अपडेट, 2 खिलाड़ियों की होगी एंट्री!

India vs England 2nd Test: एजबेस्टन टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में 2 खिलाड़ियों की एट्री हो सकती है। जिसमें नीतीश रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर का नाम शामिल हैं। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव का खेलना मुश्किल माना जा रहा है।

टीम इंडिया
India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच एजबेस्टन खेला जाएगा। टीम इंडिया फिलहाल सीरीज में 0-1 से पीछे है। पहले मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद अब कप्तान शुभमन गिल दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं। अब टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। जिसके मुताबिक एजबेस्टन टेस्ट में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव का खेलना मुश्किल माना जा रहा है।

इन 2 खिलाड़ियों की होगी एंट्री

दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को जमकर प्रैक्टिस करते हुए देखा गया। नेट सेशन के बाद टीम इंडिया के सहायक कोच रेयान टेन डोशेट ने संकेत दिया कि नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर के पास टीम में जगह बनाने का अच्छा मौका है, जबकि बुमराह और कुलदीप यादव बुधवार से शुरू हो रहे बर्मिंघम टेस्ट में नहीं खेलेंगे। प्रैक्टिस सेशन के दौरान नीतिश रेड्डी को साईं सुदर्शन के साथ गली में फील्डिंग भी करते हुए देखा गया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में नीतीश रेड्डी का प्रदर्शन शानदार रहा था, ऐसे में अब उनको इंग्लैंड में खेलने का मौका मिलने वाला है।

2 स्पिनर्स के साथ उतर सकती है टीम इंडिया

रेयान टेन डोशेट का कहना है कि हम एजबेस्टन में 2 स्पिन गेंदबाजों के विकल्प के बारे में सोच रहे हैं। वाशिंगटन सुंदर नेट पर शानदार बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी अच्छी कर रहे हैं। ऐसे में दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव से ऊपर वाशिंगटन सुंदर को रखा जा सकता है और जडेजा-सुंदर की जोड़ी दूसरे टेस्ट मैच में खेलती हुई दिखाई दे सकती है।

बुमराह ने की प्रैक्टिस

दूसरे टेस्ट मैच से पहले ये सवाल सभी फैंस के मन में चल रहा है कि क्या जसप्रीत बुमराह एजबेस्टन टेस्ट में खेल पाएंगे? हालांकि उनको नेट पर गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग की प्रैक्टिस करते हुए देखा गया। इसको लेकर सहायक कोच ने बताया "परिस्थितियों और कार्यभार को देखते हुए और हमें लगता है कि हम अगले 4 टेस्ट मैचों को किस तरह से बेहतर तरीके से मैनेज कर सकते हैं, हमने इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है। अगर हमें लगता है कि उसे इस टेस्ट में खिलाना फायदेमंद होगा, तो हम यह निर्णय अंतिम समय में लेंगे।" ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: एजबेस्टन टेस्ट के लिए भारत का ‘मास्टर प्लान’, प्रैक्टिस सेशन का वीडियो आया सामने


Topics:

---विज्ञापन---