TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे पर ये खिलाड़ी साबित होगा ट्रंप कार्ड, मेजबान को रहना होगा सावधान

India vs England 1st Test: 20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। सीरीज को लेकर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ने बताया कि कौनसा खिलाड़ी ट्रंप कार्ड साबित हो सकता है। निक नाइक ने कुलदीप यादव को ट्रंप कार्ड बताया है।

टीम इंडिया
India vs England 1st Test: रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना युवा टीम इंडिया शुभमन गिल की अगुवाई में इंग्लैंड से लोहा लेने के लिए तैयार है। कप्तान शुभमन गिल से इस बार भारतीय फैंस को काफी उम्मीदें हैं। पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया लीड्स पहुंच चुकी है, जहां 20 जून से यहां पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। वहीं इस सीरीज को लेकर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर निक नाइट ने बताया कि कौनसा भारतीय खिलाड़ी यहां ट्रंप कार्ड साबित होगा।

कुलदीप यादव साबित होंगे ट्रंप कार्ड

निक नाइट ने पीटीआई से बातचीत करते हुए बताया "मैं इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव को खिलाना चाहूंगा। अगर मैच के तीसरे और चौथे दिन गेंद टर्न करती है तो फिर बल्लेबाजों के लिए उनको खेलना काफी मुश्किल होगा। ऐसे में इंग्लैंड के बल्लेबाज कुलदीप का कम से कम सामना करना चाहेंगे।"

केएल राहुल के मुरीद हुए निक नाइट

केएल राहुल की जमकर तारीफ करते हुए निक नाइट ने कहा मैं उनका बड़ा फैन हूं, जिस तरह से वे ओपनिंग में बल्लेबाजी करते हैं वो देखना काफी शानदार होता है। शीर्षक्रम में बल्लेबाजी करते हुए ही उन्होंने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। राहुल इस्तेमाल अलग-अलग भूमिकाओं में हुआ है। ऐसे में अब इंग्लैंड में ओपनिंग करना और रन बनाने का उनका अनुभव काफी अहम होने वाला है।

यशस्वी जायसवाल को लेकर कही ये बात

जायसवाल को लेकर निक नाइट ने कहा "जायसवाल अच्छी फॉर्म में नहीं हैं, मैं उनको ओर बेहतर फॉर्म में देखना चाहूंगा। लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि मैं उनको ओपनिंग में नहीं चुनूंगा। मैं उनको केएल राहुल के साथ पारी की शुरुआत करते हुए देखना चाहता हूं।" ये भी पढ़ें:- वेस्टइंडीज टीम में हुई गेल, ब्रावो और पोलार्ड की एंट्री, इस टूर्नामेंट में मचाएंगे धमाल


Topics:

---विज्ञापन---