India vs Bangladesh 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने करीब दो साल के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है। पहले दिन पंत काफी अच्छी लय में दिख रहे थे। पंत के बल्ले से कई शानदार शॉट देखने को मिले थे, जिसके बाद फैंस को लग रहा था कि पंत आज लंबी पारी खेलने वाले हैं लेकिन ऐसा हो न सका। पंत एक खराब शॉट खेलकर आउट हो गए।
एक बार फिर से टेस्ट मैच में भारतीय पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को करते हुए देखा गया। लेकिन रोहित ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए। पहले दिन रोहित 6 रन बनाकर आउट हुए, महमूद हसन ने भारतीय कप्तान को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। इसके बाद आए शुभमन गिल भी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाए।
गिल ने 8 गेंदों का सामना किया और बिना खाता खोले आउट हो गए थे। वहीं विराट कोहली से फैंस को काफी उम्मीदें थी लेकिन कोहली ने भी पहले दिन निराश किया। विराट ने पहली पारी में 6 रन बनाए। इन सभी बल्लेबाजों को बांग्लादेश के तेज गेंदबाद महमूद हसन ने आउट किया है।
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: स्पिन फ्रेंडली पिच पर 3 तेज गेंदबाजों के साथ क्यों उतरी टीम इंडिया? उठ रहे सवाल