India vs Australia: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को एडिलेड में पिंक बॉल से खेले गए टेस्ट मैच में 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही रोहित को टेस्ट कप्तान के रूप में लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में हारते ही उनके नाम एक और शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है, जहां वो उस हारने वाली भारतीय टीम का हिस्सा बने हैं, जिसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे जल्दी टेस्ट मैच गंवाया है। यह मैच सिर्फ 1031 गेंदों तक चला।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: पिंक बॉल के भूत से बच नहीं पाया भारत, एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने दी 10 विकेट से मात
अनचाही लिस्ट में शामिल हुए रोहित
इस मैच में हारते ही रोहित अब लगातार चार टेस्ट हारने वाले भारतीय कप्तानों की अनचाही लिस्ट में शामिल हो गए है। उन्होंने यहां दत्ता गायकवाड़ (1959), एमएस धोनी (2011, 2014) और विराट कोहली (2020-21) के साथ रिकॉर्ड साझा किया है। भारतीय कप्तान के रूप में सबसे लंबे समय तक हारने का रिकॉर्ड अभी भी एमएके पटौदी के नाम है, जिन्होंने 1967-68 में लगातार छह मैच हारे थे। उनके बाद इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर का नाम आता है, जिनकी कप्तानी में टीम 1999 में लगातार पांच मैच हारी थी।
सिर्फ 175 रनों पर सिमट गई भारतीय टीम
टीम इंडिया तीसरे दिन 128-5 के स्कोर से आगे खेलते हुए सिर्फ 47 रन ही और जोड़ सकी और 36.5 ओवरों में 175 रनों पर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन नितीश कुमार रेड्डी ने बनाए, जिनके बल्ले से 42 रनों की पारी खेली। कप्तान पैट कमिंस ने शानदार पांच विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई की, जिससे मेजबान टीम ने पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। भारत से मिले मामूली टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी ने 10 और उस्मान ख्वाजा ने 9 रन बनाकर आराम से अपनी टीम को 3.2 ओवरों में जीत दिला दी। दोनों टीमों के बीच अब इस सीरीज का तीसरा टेस्ट ब्रिसबेन के गाबा में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: ENG vs NZ: भारत को हराने वाली न्यूजीलैंड का घर में बुरा हाल, इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज में दी पटखनी