India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार से ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए अपनी दावेदारी बरकरार रखने के लिए भारत के लिए यह मैच जीतना जरूरी है। इस मैच में सबकी निगाहें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर होंगी, जो पिछले लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका बल्ला एडिलेड में भी शांत रहा, जहां वो पहली पारी में तीन जबकि दूसरी पारी में सिर्फ छह रन ही बना सके। मैच खत्म होने के बाद अन्य भारतीय बल्लेबाजों की तरह ही उनकी भी जमकर आलोचना हुई थी।
गाबा में रोहित का रिकॉर्ड
सिर्फ बैटिंग ही नहीं, डिफेंसिव एप्रोच की वजह से उनकी कप्तानी भी सवाल उठे। इन सब चीजों को देखते हुए रोहित का ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर बैटिंग करना आसान नहीं होगा। रोहित ने इस मैदान पर अब तक दो मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 20.75 की मामूली औसत से सिर्फ 83 रन ही बनाए हैं। इस दौरान उनका हाई स्कोर 44 रनों का है। देखा जाए तो रोहित इस मैदान पर अब तक एक भी फिफ्टी नहीं जड़ पाए हैं।
यह भी पढ़ें: विराट से पंगा लेने वाले गेंदबाज का बुरा हाल, 13 बॉल का फेंका ओवर, भूल गया गेंदबाजी करना!
जारी है रोहित का खराब दौर
सिर्फ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज ही नहीं, रोहित की खराब फॉर्म का दौर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से जारी है। उनकी खराब फॉर्म का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने पिछली 12 टेस्ट पारियों में सिर्फ एक फिफ्टी ही जड़ी है। इस दौरान उनका औसत महज 11.83 का रहा है और उनके बल्ले से सिर्फ 142 रन निकले हैं।
रोहित के पास सहवाग को पछाड़ने का मौका
रोहित अगर गाबा में 3 छक्के जड़ने में कामयाब होते हैं तो वो टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। रोहित ने अब तक अपने टेस्ट करियर में 88 छक्के जड़े हैं, जबकि पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के नाम 90 छक्के दर्ज हैं।
गाबा में किस पोजीशन पर खेलेंगे रोहित?
एडिलेड में ओपनिंग की जगह नंबर छह पर बैटिंग करने वाले रोहित गाबा में भी इसी पोजीशन पर खेलते नजर आ सकते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि भारतीय कप्तान एक बार फिर से केएल राहुल को ओपनिंग में आजमाना चाहते हैं। पर्थ में राहुल और यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी की साझेदारी के दम पर ही भारत ने मजबूत कंगारू टीम को 295 रनों से मात दी थी। हालांकि यह जोड़ी यही कमाल एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में नहीं दोहरा सकी, जिसमें टीम को 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: खूंखार तेज गेंदबाज से ‘स्पिनर’ बन गए जसप्रीत बुमराह, क्या गाबा में नए प्लान की है तैयारी?