ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने इस मैच में तीन बल्लेबाजों को आउट किया। इससे पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टॉस के बाद रोहित ने कहा, 'ये पिच काफी अच्छी है, यहां घास है, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतेगा, बल्लेबाजी करना आसान हो जाएगा। मैंने एक अभ्यास मैच खेला है और अब मैं पूरी तरह से खेलने के लिए तैयार हूं। हमारी टीम में तीन बदलाव हुए हैं - मैं, गिल और अश्विन वापस आए हैं।'
वहीं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, 'एक फ्रेश शुरुआत करना हमेशा अच्छा होता है। हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। पिछले कुछ दिनों में हमारी तैयारी अच्छी रही है और उम्मीद है कि यहां हमें स्विंग मिलेगी। आज हमारी टीम में एक बदलाव है, जेम्स हेजलवुड टीम में नहीं हैं, उनकी जगह पर स्कॉट बोलैंड को शामिल किया गया है।'