TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

IND vs AUS: डे-नाइट टेस्ट का ये खास रिकॉर्ड, क्या टीम इंडिया की जीत के दे रहा संकेत?

India vs Australia 2nd Test: एडिलेड टेस्ट में वैसे तो टीम इंडिया बैकफुट पर दिखाई दे रही है, लेकिन डे-नाइट टेस्ट का एक खास रिकॉर्ड टीम इंडिया की जीत के संकेत दे रहा है।

IND vs AUS
India vs Australia 2nd Test: एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया बैकफुट पर दिखाई दे रही है। दूसरी पारी में भी टीम इंडिया की तरफ से खराब बल्लेबाजी देखने को मिली है। रोहित से लेकर विराट कोहली और केएल राहुल तक एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुए। पहली पारी के बाद ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया पर अच्छी बढ़त बना ली थी। वहीं अब हम आपको डे-नाइट टेस्ट मैच के उन मैचों के बारे में बताने वाले हैं, जिनमें पहली पारी के बाद लीड लेकर भी टीम हार गई थी।

इन दो टीमों के नाम ये शर्मनाक रिकॉर्ड

डे-नाइट टेस्ट मैच में बढ़त हासिल करने के बाद भी हारने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज और भारत के नाम दर्ज है। साल 2018 में श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच एक डे-नाइट टेस्ट मैच खेला गया था। जिसकी पहली पारी में वेस्टइंडीज ने 204 रन बनाए थे, जिसके जवाब में श्रीलंका की पहली पारी 154 रन पर ढेर हो गई थी। ऐसे में वेस्टइंडीज ने बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की टीम महज 93 रनों पर ऑलआउट हो गई थी और श्रीलंका ने मैच को आसानी से जीत लिया था। ये भी पढ़ें:- क्या अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में दिखेगी अब जुबानी जंग? हेड ने भारत को दे डाली ‘धमकी’ इसके अलावा साल 2020 में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिंक बॉल से डे-नाइट टेस्ट खेला गया था। उसकी पहली पारी के बाद भारत ने 53 रन की बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन अगली पारी में पूरी भारतीय टीम महज 36 रन पर ढेर हो गई थी और ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से मैच को जीत लिया था।

क्या अब टीम इंडिया करेगी बड़ा कारनामा?

वहीं अब एडिलेड डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के बाद टीम इंडिया पर बढ़त हासिल कर ली थी। पहली पारी में भारतीय टीम 180 रनों पर सिमट गई थी, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 337 रन बनाए थे। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि दूसरी पारी में टीम इंडिया अब कुछ बड़ा कारनामा करके जीत हासिल करेगी। हालांकि ये अब उतना आसान नहीं दिख रहा है। ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट में ट्रेविस हेड ने मचाया तहलका, बना दिए ये 2 बड़े रिकॉर्ड


Topics:

---विज्ञापन---