India vs Australia 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है. एकबार फिर से टीम इंडिया को टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने का मौका मिला और बल्लेबाजी में एकबार फिर से फैंस के हाथों निराशा हाथ लगी. विराट कोहली पर फैंस की निगाहे थी, क्योंकि एडिलेड को कोहली का पसंदीदा स्टेडियम माना जाता है लेकिन विराट एकबार फिर से फ्लॉप साबित हुए. पर्थ की तरह एडिलेड में विराट कोहली बिना खाता खोले आउट हुए, लेकिन फिर भी एडिलेड में करिश्मा हो गया.
कोहली को फैंस ने दिया स्टैंडिंग ओवेशन
जैसे ही एडिलेड में शुभमन गिल का विकेट गिरा तो फिर पिच पर विराट कोहली की एंट्री हुई. इस बार फैंस को विराट कोहली से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, क्योंकि एडिलेड में कोहली रन बनाना पसंद करते हैं. लेकिन इसबार विराट कोहली एडिलेड में भी बिना खाता खोले आउट हो गए. हालांकि कोहली के शून्य पर आउट होने के बाद भी स्टेडियम में बैठे दर्शकों ने कोहली को स्टैंडिंग ओवेशन दिया और विराट ने भी हाथ उठाकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-IND vs AUS: ‘गिल की कप्तानी में रोहित जानबूझकर खराब…’ सुनील गावस्कर ने आलोचकों की लगाई क्लास
---विज्ञापन---
पर्थ में मिचेल स्टार्क ने विराट कोहली को आउट किया था, तो वहीं एडिलेड में जैवियर बार्टलेट ने कोहली को एल्बीडब्ल्यू आउट किया. कोहली ने इस मैच में 4 गेंदों का सामना किया. जैसे ही आउट होकर मैदान से बाहर जाते हुए कोहली ने दर्शकों का हाथ उठाकर अभिवादन स्वीकार किया तो एकबार फिर से सोशल मीडिया पर उनके रिटायरमेंट की अटकलें लगाई जाने लगी.
विराट कोहली का एडिलेड में प्रदर्शन
एडिलेड में विराट कोहली के आंकड़ें काफी शानदार रहे हैं, आज की पारी को हटा दें कोहली इस मैदान पर 2 शतक जड़ चुके हैं. इस मैदान पर विराट कोहली ने 5 मैच खेलते हुए वनडे में 244 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 48.80 का रहा था.
ये भी पढ़ें:-IND vs AUS: कब खत्म होगा टीम इंडिया के लिए टॉस हार का सिलसिला? वनडे में कप्तान बदला, किस्मत नहीं!