India vs Australia 2nd ODI: टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. रोहित शर्मा और विराट कोहली भी लंबे समय के बाद इस वनडे सीरीज में खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन पहले मैच ये दोनों ही दिग्गज खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुए थे. भारतीय टीम को पहले वनडे मैच में हार का सामना करना पड़ा था. पर्थ में खेले गए पहले वनडे मैच में बारिश टीम इंडिया के विलेन साबित हो गई और डीएलएस मेथड के चलते भारतीय टीम को मुकाबला गंवाना पड़ा. अब दूसरा वनडे मैच एडिलेड में खेला जाएगा.
एडिलेड पहुंची टीम इंडिया
दिवाली के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मैच एडिलेड में 23 अक्टूबर को खेला जाएगा. जिसके लिए भारतीय टीम एडिलेड पहुंच चुकी है. जहां दिवाली के बाद टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी खुश दिखाई दिए तो कई खिलाड़ियों के अभी तक चेहरे लटके हुए दिखाई दिए. जाहिर तौर पर टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों के जहन में अभी भी पर्थ की यादें चल रही होंगी.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-IND vs AUS: पर्थ में जिस नियम से टीम इंडिया को हुआ था नुकसान, आकाश चोपड़ा अब उसमें चाहते हैं बदलाव
---विज्ञापन---
पर्थ में खेले गए पहले ही वनडे मैच में टीम इंडिया को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. जिसके चलते अब टीम इंडिया सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई है. हालांकि सीरीज को लेकर फैंस में काफी जोश है, जिसके चलते एडिलेड में फैंस ने टीम इंडिया का जोरदार स्वागत किया.
रोहित-विराट से रहेंगी उम्मीदें
पर्थ के मैदान पर 19 अक्टूबर को रोहित शर्मा और विराट कोहली की लगभग 200 से ज्यादा दिनों के बाद वापसी हुई. टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद ये दोनों खिलाड़ी क्रिकेट मैदान से दूर चल रहे थे. फैंस को इन दोनों खिलाड़ियों की वापसी का बेसब्री से इंतजार था, लेकिन इनकी वापसी बेहद खराब रही. पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा 8 तो विराट कोहली बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे. अब दूसरे मैच में टीम इंडिया को रोहित-विराट से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
ये भी पढ़ें:-Womens World Cup 2025: सेमीफाइनल में कैसे पहुंच सकती है टीम इंडिया? समझें पूरा गणित