India vs Australia 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे शुरू होगा, लेकिन अब मैच से पहले खराब मौसम ने फैंस की टेंशन को बढ़ा दिया है. फिलहाल पर्थ में बारिश हो रही है, जिसके चलते मैच शुरू होने में देरी हो सकती है.
फैंस की बढ़ी टेंशन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली इस वनडे सीरीज का फैंस के बीच काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. इस मैच की टिकट काफी पहले ही बिक चुकी थी, इसकी वजह है रोहित शर्मा और विराट कोहली का लंबे समय के बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी करना. इन दोनों दिग्गजों को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, हालांकि बारिश फैंस का ये इंतजार थोड़ा बढ़ा सकती है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-रोहित-विराट नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी है ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा ‘खतरा’, एडम गिलक्रिस्ट ने दिया बयान
---विज्ञापन---
मैच के लिए टॉस का समय भारतीय समयानुसार 8:30 बजे निर्धारित है, लेकिन अगर उस वक्त भी बारिश देखने को मिलती है तो फिर टॉस से लेकर मैच के समय में भी बदलाव देखने को मिल सकता है. हालांकि आज फैंस भी नहीं चाहेंगे कि बारिश हो.
रोहित-विराट भी हैं तैयार
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली भी इस वनडे सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. जबसे ये दोनों दिग्गज ऑस्ट्रेलिया आए हैं, नेट्स पर दोनों ने जमकर पसीना बहाया है. रोहित और विराट के लिए भी ये वनडे सीरीज काफी अहम होने वाली है. दोनों के वर्ल्ड कप 2027 में खेलने को लेकर काफी चर्चाएं भी हो रही है. ऐसे में फैंस को इन दोनों खिलाड़ियों से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
ये भी पढ़ें:-IND vs AUS: शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताई 5 बड़ी बातें, रोहित-विराट पर दिया चौंकाने वाला जवाब