India vs Australia 1st ODI: टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे का आगाज अब हो चुका है. पहला वनडे मैच पर्थ में खेला जा रहा है. मैच पर बारिश का साया भी देखने को मिल रहा है. सुबह से पर्थ में रूक-रूक बारिश देखने को मिल रही है. मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जो काफी हद तक सही भी साबित हुआ. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने पिच का भरपूर फायदा उठाया, जिसके चलते अक्षर पटेल को कुछ जल्दी ही बल्लेबाजी करने का मौका मिला. 3 विकेट जल्दी गिरने के बाद अक्षर पटेल को नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला, लेकिन इस दौरान उनसे जल्दबाजी में एक गलती हुई जिसका खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ा.
अक्षर पटेल से हुई भारी चूक!
पर्थ वनडे में 3 विकेट जल्दी गिरने के बाद अक्षर पटेल को केएल राहुल से ऊपर नंबर-5 पर बल्लेबाजी करते हुए देखा गया. लेकिन बल्लेबाजी के दौरान अक्षर से एक गलती हो गई जिसके चलते टीम इंडिया को उसका थोड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा था. दरअसल पारी के 10.1 ओवर में अक्षर पटेल ने अच्छा खेला और 2 रन लेने के लिए दौड़े और उन्होंने 2 रन ले भी लिए थे,
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-IND vs AUS: कमबैक मैच में विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, टूट गया फैंस का दिल
---विज्ञापन---
लेकिन जब थर्ड अंपायर ने देखा तो दूसरा रन शॉर्ट था. इस दौरान अक्षर रन लेते हुए थोड़ा फिसल भी गए थे, जिसके चलते वे दूसरा रन पूरा नहीं कर पाए थे और टीम को 2 की जगह एक ही रन मिला.
बारिश डाल रही मैच में खलल
पर्थ में बारिश बार-बार हो रही है जिसके चलते 2 से 3 बार मैच को रोका जा चुका है. इससे टीम इंडिया के बल्लेबाजों को पिच पर सेट होने में काफी समय भी लग रहा है. वहीं पिच का ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज भरपूर फायदा उठा रहे हैं. टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाया. महज 25 रन के अंदर टीम इंडिया ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल के रूप में 3 विकेट गंवा दिए थे.