TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

WCL 2025: रद्द हुआ भारत-पाकिस्तान सेमीफाइनल मुकाबला, इस टीम को मिली फाइनल में एंट्री

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच WCL 2025 सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना था। लेकिन अब आधिकारिक तौर पर मुकाबले को रद्द कर दिया गया है।

IND vs PAK: इंग्लैंड में खेली जा रही वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के सेमीफाइनल में इंडिया चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस के बीच मुकाबला खेला जाना था। हालांकि ये मुकाबला अब रद्द कर दिया गया है। दरअसल भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल खेलने से मना कर दिया। अब ऐसे में लीग की ओर से आधिकारिक बयान सामने आया है और मुकाबले को रद्द कर दिया गया है।

इस टीम को मिली फाइनल में जगह

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स की ओर से आधिकारिक बयान सामने आया है, जिसमें कहा गया है कि हम इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस टीम की इज्जत करते हैं। इंडिया चैंपियंस ने मैच को पाकिस्तान के खिलाफ न खेलने का फैसला किया। इसलिए मुकाबले को रद्द कर दिया जाता है। इसके अलावा पाकिस्तान को मुकाबला रद्द होने का फायदा मिल गया। पाकिस्तान की अब फाइनल में एंट्री हो गई है।

---विज्ञापन---

इंडिया चैंपियंस का स्क्वाड

रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर) , शिखर धवन , सुरेश रैना , अंबाती रायडू , युवराज सिंह (कप्तान) , युसूफ पठान , इरफान पठान , हरभजन सिंह , पीयूष चावला , विनय कुमार , सिद्धार्थ कॉल, स्टुअर्ट बिन्नी , वरुण आरोन , पवन नेगी , गुरकीरत सिंह मान , अभिमन्यु मिथुन।

---विज्ञापन---

पाकिस्तान चैंपियंस का स्क्वाड

मोहम्मद हफीज (कप्तान) , कामरान अकमल (विकेटकीपर) , शोएब मलिक , शरजील खान , आसिफ अली , उमर अमीन , आमिर यामीन , वहाब रियाज , सोहेल खान , सोहेल तनवीर , रुम्मन रईस, शाहिद अफरीदी , इमाद वसीम , फवाद आलम , सोहैब मकसूद , सरफराज अहमद , यूनिस खान , मिस्बाह-उल-हक , अब्दुल रज्जाक , सईद अजमल।


Topics:

---विज्ञापन---