TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

वनडे सीरीज शुरू होने से पहले श्रीलंका को दोहरा झटका, 2 दिग्गज खिलाड़ी टीम से बाहर

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज कल से खेली जाएगी। इससे पहले टीम इंडिया ने श्रीलंका को 3 मैचों की टी20 सीरीज में हराया था। टी20 क्रिकेट के तीनों मैच भारत ने जीते थे। अब श्रीलंका को वनडे सीरीज से पहले ही बड़ा झटका लग गया है।

Sri Lanka Cricket Team
IND vs SL ODI Cricket Series: भारत और श्रीलंका के बीच कल से 3 मैचों की वनडे क्रिकेट सीरीज खेली जाएगी। इससे पहले टी20 क्रिकेट सीरीज में भारत ने क्लीन स्वीप करते हुए श्रीलंका को मात दी थी। अब वनडे सीरीज सीरीज शुरू होने से पहले ही श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है। श्रीलंका के स्टार गेंदबाज मथीशा पथिराना और दिलशान मदुशंका चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। दिलशान मदुशंका को फील्डिंग का अभ्यास करते हुए बाएं हाथ में चोट लगी है। जबकि मथेशा पथिराना को दाएं कंधे में मोच आ गई है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इन दोनों खिलाड़ियों की जगह युवा तेज गेंदबाज मोहम्‍मद श‍िराज और एहसान मलिंगा को टीम में शामिल किया है, जबकि कुसल परेरा, प्रमोद मधुशन और जैफ्री वांडरसे को स्‍टैंड बाय के रूप में टीम में जगह दी गई है।

भारत श्रीलंका वनडे मैच का शेड्यूल 

दिनांक  मैच 
2 अगस्त पहला वनडे मैच
4 अगस्त दूसरा वनडे मैच
7 अगस्त तीसरा वनडे मैच

वनडे सीरीज के लिए घोषित टीमें

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग और हर्षित राणा श्रीलंका: पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका (कप्तान), जेनिथ लियानगे, डुनिथ वेलालेज, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो, मोहम्मद शिराज, चमिका करुणारत्ने, अकिला धनंजय, कामिंडु मेंडिस, निशान मदुष्का और ईशान मलिंगा


Topics:

---विज्ञापन---