India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में भारतीय टीम शानदार जीत के साथ सीरीज का आगाज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. वहीं, इस मैच में भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के पास रोहित शर्मा का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा. यशस्वी कोलकाता टेस्ट की पहली पारी में रोहित का रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं.
यशस्वी तोड़ देंगे रोहित का रिकॉर्ड!
23 साल के यशस्वी जायसवाल अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. यशस्वी ने भारत के लिए अब तक खेले 26 टेस्ट मैचों की 49 पारियों में 51.65 की औसत से 2428 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 12 अर्धशतक जड़े हैं. वहीं, इस दौरान उनके बल्ले से 43 छक्के और 301 चौके भी निकल चुके हैं. अब अगर जायसवाल कोलकाता टेस्ट की पहली पारी में 7 छक्के जड़ने में कामयाब हो जाते हैं, तो वह रोहित शर्मा का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ देंगे.
---विज्ञापन---
रोहित के नाम टेस्ट में भारत के लिए सबसे तेज 50 छक्के लगाने का रिकॉर्ड है. हिटमैन ने ये कारनामा अपनी 51 टेस्ट पारियों में किया था. हालांकि, अब जायसवाल इस रोहित को पछाड़ कर इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं.
---विज्ञापन---
पहली पारी में ही करना होगा कमाल
हालांकि, यशस्वी जायसवाल के लिए रोहित का यह रिकॉर्ड तोड़ना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा. जायसवाल को कोलकाता टेस्ट की पहली पारी में ही 7 छक्के जड़ने होंगे. इसके लिए उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ बड़ी पारी खेलनी होगी. हालांकि, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 50 छक्के जड़ने के मामले रोहित शर्मा दूसरे पायदान पर हैं. इस लिस्ट में पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी टॉप पर हैं, जिन्होंने सिर्फ टेस्ट 46 पारियों में 50 छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 छक्के लगाने वाले खिलाड़ी
शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान) - 46 पारी
रोहित शर्मा (भारत) - 51 पारी
टिम साउदी (न्यूजीलैंड ) - 60 पारी
एंड्रयू फ्लिंटॉफ (इंग्लैंड) - 71 पारी
एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया) - 74 पारी
मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया) - 75 पारी
ये भी पढ़ें- T20 WC 2026 के लिए तय हुए ये 15 नाम! ऋषभ पंत की नहीं बन रही जगह, यशस्वी-नीतीश का भी कट सकता है पत्ता
जायसवाल पूरा करेंगे 2500 टेस्ट रन
इसके अलावा, यशस्वी जायसवाल साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज में अपने 2500 टेस्ट रन भी पूरा कर सकते हैं. इस आंकड़े से वह सिर्फ 72 रन दूर हैं. जायसवाल के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शतक जड़ा था और 175 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. अब फैंस को जायसवाल से साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में भी बड़ी पारी की उम्मीद होगी.