IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल की इंजरी ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ाने का काम किया है. कोलकाता टेस्ट की पहली पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उतरे गिल महज 3 गेंद ही खेल पाए थे कि उनकी गर्दन में दर्द की शिकायत हुई. इसके बाद उन्होंने फिजियो से बात करते हुए मैदान छोड़ दिया. भारतीय फैंस के मन में अब एक ही सवाल आ रहा है कि क्या गिल दूसरी पारी में टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी करने के लिए उतरेंगे या नहीं?
हॉस्पिटल पहुंचे शुभमन गिल!
टाइम्स ऑफ इंडिया की हवाले से सामने आ रही जानकारी के अनुसार शुभमन गिल गर्दन में दर्द से काफी परेशान नजर आ रहे थे. किसी तरह का आराम नहीं मिल पाने के बाद उन्हें कोलकाता में हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां उनकी गर्दन के स्कैन हुए हैं. इसी के साथ जब वो स्टेडियम से बाहर हॉस्पिटल जाने के लिए स्टेडियम से बाहर निकल रहे थे तो उनके गर्दन पर ब्रेस लगा हुआ था. बीसीसीआई की मेडिकल टीम फिलहाल स्कैन की रिपोर्ट सामने आने का इंतजार कर रही है.
---विज्ञापन---
मेडिकल टीम की निगरानी में गिल
शुभमन गिल फिलहाल मेडिकल टीम की निगरानी में बने हुए है. रिपोर्ट में सामने आई जानकारी के अनुसार अगर जरूरत पड़ती है तो पूरी रात निगरानी में रखा जा सकता है. ये सब कुछ स्कैन की रिपोर्ट पर निर्भर करेगा. पहली पारी में 2 विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे शुभमन गिल महज 3 गेंद तक ही मैदान पर टिक पाए और एक चौका लगाने के बाद उनकी गर्दन में दर्द उठ गया था.
---विज्ञापन---
तीसरे दिन होगा रोमांचक मुकाबला
कोलकाता टेस्ट महज 2 दिनों में ही लगभग पूरी तरह से खत्म हो चुका है. पूरी आशंका है कि तीसरे दिन मैच का नतीजा हर किसी के सामने होगा. ऐसे में टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी क्रम में शुभमन गिल की अहम भूमिका होगी. ऐसे में टीम इंडिया और सभी फैंस जल्द ही उनके ठीक होने का इंतजार ही कर रहे हैं. ये मैच अभी तक पूरी तरह से गेंदबाजों के नाम रहा है और अभी तक एक भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं लगा पाया है.