India vs Australia: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद 30 नवंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. इस वनडे सीरीज के लिए अभी टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया गया है. हालांकि, इस सीरीज के लिए भारतीय वनडे टीम में बदलाव देखने को मिलने वाला है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
चोट के कारण उन्हें अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था. अब खबरें हैं कि अय्यर का साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना मुश्किल है. वह इस सीरीज के लिए शायद चोट से पूरी तरह उबर न पाए. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि श्रेयस के बाहर होने पर आखिर नंबर-4 पर कौन बल्लेबाजी करेगा?
---विज्ञापन---
साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर श्रेयस अय्यर?
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में श्रेयस अय्यर ने नंबर-4 की पोजीशन को संभाली थी. अय्यर ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप समेत कई मौकों पर उन्होंने नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए कमाल का प्रदर्शन किया था. लेकिन अब वह चोटिल हो गए हैं तो यह सवाल खड़ा हो गया है कि अब इस पोजीशन की जिम्मेदारी कौन संभालेगा. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया है कि अय्यर के साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में खेलने पर संशय बना हुआ है. अय्यर को अभी मैच फिट होने में समय लगेगा.
---विज्ञापन---
बोर्ड उनकी चोट पर नजर बनाए रखे हुए है और कोई जल्दबाजी नहीं दिखाना चाहता है. अय्यर को फिट होने में अभी कम से कम एक महीने का वक्त लगेगा. अय्यर शायद जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज तकर पूरी तरह से फिट हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी गेंदबाज नसीम शाह के घर पर हुई अंधाधुंध फायरिंग, बाल-बाल बचा पूरा परिवार
श्रेयस की जगह कौन करेगा नंबर-4 पर बैटिंग?
अगर श्रेयस अय्यर साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे स्क्वॉड से बाहर होते हैं तो ऋषभ पंत या तिलक वर्मा में किसी एक की टीम में एंट्री हो सकती है. पंत अब पूरी तरह फिट हैं उन्हें टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल भी किया गया है. पंत और तिलक दोनों अय्यर की जगह नंबर-4 की पोजीशन संभाल सकते हैं.
हालांकि, अय्यर की जगह नंबर-4 की जिम्मेदारी के लिए तिलक वर्मा बेस्ट ऑप्शन माने जा रहे हैं. तिलक ने हाल ही टी20 सीरीज में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है. तिलक एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में मैच जिताऊ पारी खेली थी. वहीं, इस सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा की भी टीम में वापसी हो सकती है.
कैसे लगी थी चोट?
गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गई थी. अय्यर तीसरे और आखिरी मुकाबले में फील्डिंग करते वक्त वे चोटिल हो गए थे. वह हर्षित राणा की गेंद पर कंगारू बल्लेबाज एलेक्स कैरी का कैच पकड़ने के दौरान बाईं पसली में चोट लगी थी, जिसके कारण उन्हें ICU में भी भर्ती होना पड़ा था.