Virat Kohli-Rohit Sharma: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 30 नवंबर से शुरू होने जा रही है. सीरीज का पहला मुकाबला रांची के JSCA स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें रांची पहुंच चुकी हैं और जमकर तैयारियां कर रही हैं. इस मैच में सबकी निगाहें एक बार फिर टीम इंडिया के दो दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली पर रहेंगी. मैदान पर उतरते ही रोहित-कोहली की जोड़ी नया इतिहास रच देगी.
रोहित-कोहली की जोड़ी रचेगी नया इतिहास
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाल मचाने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में धूम मचाने के लिए तैयार है. रोहित और कोहली रांची में होने वाले पहले वनडे में एक साथ खेलते हुए नजर आएंगे. वहीं, मैदान पर उतरते ही रोहित-कोहली एक साथ सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे.
---विज्ञापन---
इसी के साथ कोहली-रोहित की जोड़ी सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ देगी, जिन्होंने एक साथ 391 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. फिलहाल रोहित-कोहली की जोड़ी ने भी इतने ही मैच साथ खेले हैं. वहीं, दुनिया में एक साथ सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने का रिकॉर्ड संगकारा और जयवर्धने के नाम है, जिन्होंने पूरे 550 मैच साथ में खेले.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें- विराट कोहली के बाद इस WWE सुपरस्टार के साथ नजर आए प्रेमानंद महाराज, बुलेट की सवारी का VIDEO वायरल
एक साथ सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी (भारतीय जोड़ी)
रोहित-कोहली - 391
सचिन-द्रविड़ - 391
द्रविड़-गांगुली - 369
सचिन-कुंबले - 367
सचिन-गांगुली - 341
कोहली-जडेजा - 309
टेस्ट सीरीज का बदला लेना चाहेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-2 से करारी हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में अब भारतीय टीम वनडे सीरीज में अफ्रीकी टीम से हिसाब चुकता करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में शानदार खेल दिखाया था और विराट कोहली ने भी पिछले वनडे में अर्धशतक जमाकर फॉर्म में वापसी कर ली है. अब फैंस को साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे: 30 नवंबर, रांची
दूसरा वनडे: 3 दिसंबर, रायपुर
तीसरा वनडे: 6 दिसंबर, विशाखापत्तनम