Arshdeep Singh on Rohit Sharma Viral Video: रांची में खेले गए साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ने बल्ले से धमाल मचाया. रोहित ने 57 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, तो वहीं विराट ने धमाकेदार अंदाज में अपना 52वां वनडे शतक जड़ा. कोहली के इस शतक पर डगआउट में बैठे रोहित खुशी से उछल पड़े. उन्होंने जोर से तालियां बजाईं और कुछ कहते दिखाई दिए.
हिटमैन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और चर्चा होने लगी कि आखिर रोहित ने बोला क्या था. वहीं, अब अर्शदीप सिंह ने उस वायरल वीडियो को लेकर खुलासा किया है, जो उस वक्त रोहित के ठीक बगल में खड़े थे और उनकी बातों पर हंस रहे थे.
---विज्ञापन---
अर्शदीप सिंह ने किया वायरल वीडियो का खुलासा
भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह अपनी खतरनाक गेंदबाजी के साथ-साथ फनी वीडियो के लिए भी जाने जाते हैं. वह अक्सर साथी खिलाड़ियों के साथ फनी रील्स बनाते नजर आते हैं. विराट कोहली के शतक पर रोहित शर्मा के रिएक्शन वाले वायरल वीडियो पर भी अर्शदीप ने एक वीडियो बनाया. वीडियो में अर्शदीप ने बताया कि मैच के बाद से कई लोग लगातार उनसे पूछ रहे हैं कि “रोहित भाई ने आखिर विराट के शतक पर क्या कहा था?”
---विज्ञापन---
इस पर अर्शदीप मजाकिया अंदाज में एक वायरल मीम का डायलॉग सुनाते हैं कहा, “रोहित भाई ने कहा था - ‘नीली परी लाल परी कमरे में बंद, मुझे नादिया पसंद.” यह बोलकर वो खुद ही हंसने लगते हैं. दरअसल, रोहित ने क्या कहा था, ये तो ड्रेसिंग रूम वाले ही जानते हैं, लेकिन अर्शदीप ने मजाक का तड़का लगाकर मामला हल्का कर दिया है.
ये भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं विराट कोहली, आज तक कोई भी नहीं कर सका है ऐसा
रोहित और कोहली दोनों ने रचा इतिहास
रांची वनडे में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ने अपने बल्ले से नया इतिहास रचने का कारनामा किया. कोहली ने अपना 52वां वनडे शतक जड़ा और वो किसी एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक दर्ज हैं.
वहीं, रोहित ने 57 रनों की पारी में 5 चौके और 3 छक्के लगाए. इस पारी के दौरान रोहित ने वनडे में ‘सिक्सर किंग’ बन गए और शाहिद अफरीदी का विश्व रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. अब रोहित के नाम वनडे में 352 छक्के और इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 645 छक्के हो गए हैं. इसके अलावा, रोहित-कोहली एक साथ सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले भारतीय जोड़ी भी बन गए.