TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

IND vs SA: अर्शदीप के पास तीसरे टी20 में ये बड़ा कीर्तिमान बनाने का मौका, छोड़ सकते हैं भुवनेश्वर और बुमराह को पीछे

Arshdeep Singh: अर्शदीप सिंह साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में अभी तक कुछ खास नहीं कर पाएं हैं। उन्होंने इस सीरीज में अभी तक 2 विकेट लिए हैं। हालांकि उनके पास इस सीरीज में तीसरे मैच में बड़ा कीर्तिमान बनाने का मौका है।

Arshdeep Singh: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस समय चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 61 रन से हराया था। वहीं, दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने वापसी करते हुए टीम इंडिया को 3 विकेट से मात दी थ। इस सीरीज का तीसरा मैच 13 नवंबर को खेला जाएगा। इस मैच में अर्शदीप सिंह के पास एक बड़ा कीर्तिमान बनाने का मौका है।

अर्शदीप सिंह छोड़ सकते हैं बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को पीछे

टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने के बाद से ही अर्शदीप सिंह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इस सीरीज में उनके पास एक बड़ा कीर्तिमान बनाने का मौका है। अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे मैच में वो 2 विकेट लेते हैं तो वो भारत की तरफ से टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे। वो इस लिस्ट में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ देंगे।   इसके अलावा अगर वो इस सीरीज के बचे हुए दो मैचों में 8 विकेट ले लेते हैं तो टी20 में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। टीम इंडिया के लिए अर्शदीप ने अभी तक 58 टी20 इंटरनेशनल में कुल 89 विकेट लिए हैं। उन्होंने भारत के लिए 2022 में भारत के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने साल 2022 में 33 विकेट, साल 2023 में 26 विकेट और साल 2024 में अब तक कुल 30 विकेट लिए हैं। ऐसे में अगर बचे हुए 2 मैचों में 8 विकेट ले लेते हैं तो वो युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ देंगे। चहल ने टीम इंडिया के लिए टी20 में 96 विकेट लिए हैं।

भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

रैंक खिलाड़ी मैच पारी विकेट इकाॅनमी औसत
1 युजवेंद्र चहल 80 79 96 8.19 25.09
2 भुवनेश्वर कुमार 87 86 90 6.96 23.10
3 जसप्रीत बुमराह 70 69 89 6.27 17.74
3 अर्शदीप सिंह 58 58 89 8.32 18.68
4 हार्दिक पांड्या 107 95 87 8.17 26.57
5 आर अश्विन 65 65 72 6.90 23.22
सीरीज में नहीं रहा है कुछ खास प्रदर्शन साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज में अर्शदीप सिंह ने अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। उन्होंने इस सीरीज में पहले मैच में 25 रन देकर 1 विकेट लिया था। जबकि दूसरे मैच में उन्होंने अपने प्रदर्शन से निराश किया था। उन्होंने 4 ओवर में 41 रन दिए थे और सिर्फ एक ही विकेट लिया था। ऐसे में अब उनकी कोशिश तीसरे मैच में वापसी करने की होगी।  


Topics:

---विज्ञापन---