IND vs PAK Nassau Drop In Pitch: अमेरिका में खेले जा रहे टी-20 विश्व कपमें न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काल बनती नजर आ रही है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चोट लग गई थी। इसके बाद सामने आया कि कुछ और बल्लेबाजों को प्रैक्टिस के दौरान चोट लगी। पिच पर असामान्य उछाल बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें पैदा कर रहा है। आखिर न्यूयॉर्क की पिच पर क्या गड़बड़ है, इसका खुलासा एक रिपोर्ट में हुआ है।
तेज गेंदबाजों को मिल चुकी है मदद
दरअसल, न्यूयॉर्क में ड्रॉप इन पिचों का इस्तेमाल किया गया है। जिन्हें ऑस्ट्रेलिया में बनाया गया है। इसके बाद इन पिचों को मशीनों के माध्यम से इंस्टॉल किया गया। अब तक तीन पिचों का इस्तेमाल भारत-आयरलैंड, कनाडा-आयरलैंड, साउथ अफ्रीका-श्रीलंका और नीदरलैंड-साउथ अफ्रीका के बीच हुए मुकाबलों में किया जा चुका है। इन पिचों पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती नजर आई।
अमेरिकी मिट्टी का इस्तेमाल
एडिलेड ओवल के मुख्य क्यूरेटर डेमियन हॉफ के अनुसार, पिच में ब्लैकस्टिक नाम की अमेरिकी मिट्टी का इस्तेमाल किया गया है। जिसमें एडिलेड ओवल जैसी 60% से ज्यादा मिट्टी की मात्रा मौजूद है। इसके साथ ही पिच और आउटफील्ड के लिए बरमूडा घास का इस्तेमाल किया गया है।