TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

IND vs PAK: 30 दिन के अंदर दो बार होगा भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला, नोट कर लें डेट

IND VS PAK: भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस के लिए गुड न्यूज सामने आई है। जल्द ही दोनों के बीच दो मैच होने हैं। खास बात ये हैं कि ये दोनों मैच 1 महीने के अंदर होंगे।

IND vs PAK: पाकिस्तान में अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन होना है। इस टूर्नामेंट में बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से मना दिया है। इसको लेकर BCCI ने ICC को सूचित भी कर दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में भले ही भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर संशय बना हुआ है। लेकिन फैंस जल्द ही दोनों देशों के बीच मैच को देख सकते हैं। आइये जानते हैं कि कब इन दोनो देशों के बीच ये महामुकाबला हो सकता है।

जानें कब होगा भारत और पाकिस्तान के बीच मैच

एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी ACC ने एशिया कप के शेड्यूल घोषित कर दिया है। इस बार विमेंस U19 एशिया कप के लिए भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। ये टूर्नामेंट मलेशिया में होगा। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 15 दिसंबर को होगा। इस टूर्नामेंट की शुरुआत भी 15 दिसंबर से होगी।   वहीं, अगर दूसरे मैच की बात करें तो ये मुकाबल 15 दिंसबर से पहले होगा। मेंस 19 एशिया कप का भी शेड्यूल सामना आ है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना अभियान 30 नवंबर को दुबई में पाकिस्तान की करेगी। इसके बाद टीम इंडिया को 2 नवंबर और 4 नवंबर को जापान U19 और UAE U19 टीम का सामना करना पड़ेगा।  

मेंस अंडर 19 एशिया कप का शेड्यूल

भारत अंडर-19 बनाम पाकिस्तान अंडर-19 30 नवंबर, दुबई (भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे)
भारत अंडर-19 बनाम जापान अंडर-19 2 दिसंबर, शारजाह (भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे)
भारत अंडर-19 बनाम यूएई अंडर-19 4 दिसंबर, शारजाह (भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे)
पहला सेमीफाइनल मैच 6 दिसंबर, दुबई (भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे)
दूसरा सेमीफाइनल मैच 6 दिसंबर, शारजाह (भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे)
फाइनल मैच 8 दिसंबर, दुबई (भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे)
भारतीय U19 टीम  आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, सी आंद्रे सिद्दार्थ, मोहम्मद। अमान (कप्तान), किरण चोरमले (उपकप्तान), प्रणव पंत, हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), अनुराग कावड़े (विकेटकीपर), हार्दिक राज, मोहम्मद एनान, केपी कार्तिकेय, समर्थ नागराज, युधाजीत गुहा, चेतन शर्मा, निखिल कुमार। नॉन ट्रेवलिंग रिजर्व: साहिल पारख, नमन पुष्पक, अनमोलजीत सिंह, प्रणव राघवेंद्र, डी दीपेश।


Topics:

---विज्ञापन---