India vs Pakistan Champions Trophy: चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का सभी को इंतजार है। यह मैच दुबई क्रिकेट स्टेडियम में 23 फरवरी को होना है। इस मैच को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के उप-कप्तान सलमान अली आगा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी टीम के लिए चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ जीतने से ज्यादा चैम्पियंस ट्रॉफी जीतना है। उनके मुताबिक अगर उनकी टीम चैम्पियंस ट्रॉफी नहीं जीत पाई तो फिर भारत को हराने का कोई मतलब नहीं रह जाएगा।
पीसीबी पॉडकास्ट पर बात करते हुए सलमान ने कहा कि भारत से हारना और फिर खिताब जीतना बड़ी उपलब्धि होगी। पाकिस्तान इस टूर्नामेंट का डिफेंडिंग चैम्पियन है, जिसने आखिरी बार 2017 में ट्रॉफी जीती थी। आगा ने आगे कहा, 'पाकिस्तान-भारत मैच सबसे बड़ा है, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी जीतना उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण है। अगर हम भारत को हरा देते हैं लेकिन टूर्नामेंट नहीं जीत पाते, तो उस जीत का कोई महत्व नहीं रह जाता। हालांकि, अगर हम भारत से हार जाते हैं लेकिन ट्रॉफी जीत जाते हैं, तो यह बड़ी उपलब्धि होगी। हमारा टारगेट अच्छा प्रदर्शन करना और इस मेगा इवेंट को जीतना है।'
यह भी पढ़ें: CT 2025: ‘विराट कोहली को गले मत लगाना’, भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान टीम को किसने दी सलाह?
19 फरवरी से हो रहा आगाज
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होने वाली है, जिसमें सह-मेजबान पाकिस्तान टूर्नामेंट के पहले मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। पूरा टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किया जा रहा है, जहां भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि भारत इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए पाकिस्तान जाने को तैयार नहीं था। भारत ने आखिरी बार 2008 में पड़ोसी देश का दौरा किया था, जिसके बाद दोनों देश राजनीतिक तनाव की वजह से सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट्स में ही खेलते हैं। आगा ने बताया कि लाहौर में अपने घरेलू दर्शकों के सामने चैंपियंस ट्रॉफी जीतना उनके लिए सपना सच होने जैसा होगा।
मैं चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उत्साहित हूं- सलमान
उन्होंने कहा, 'मैं चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उत्साहित हूं और पाकिस्तान द्वारा आईसीसी इवेंट की मेजबानी करना खास है। लाहौर के मूल निवासी के रूप में अपने गृहनगर में ट्रॉफी उठाना एक सपने के सच होने जैसा होगा। पाकिस्तान की टीम में टूर्नामेंट जीतने की क्षमता है।'
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ‘विराट RCB को…’ रजत पाटीदार के कप्तान बनने पर पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान