IND vs PAK Promo Video: IPL 2024 के फाइनल के बाद टी20 विश्व कप 2024 का आगाज होगा। अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 2 जून से होगी। भारतीय टीम इस इवेंट में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से करेगी। इस दिन रोहित शर्मा एंड कंपनी आयरलैंड से टकराएगी। भारतीय टीम अपने दूसरे मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से टकराएगी। यह भिड़ंत 9 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम होगी। इस मैच के लिए स्टार स्पोर्ट्स ने प्रोमो वीडियो जारी किया है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
वीडियो में रतन और अल्ताफ नाम के दो शख्स नजर आ रहे हैं। 2007 में कप जीतने के बाद रतन अल्ताफ को तोहफा देता है। इसके बाद तो तोहफों की लाइन लग गई। रतन ने अल्ताफ को टीवी तोड़ने के लिए हथौड़ा, जले पर छिड़कने के लिए नमक दिया। 2021 में पाकिस्तान का खाता खुला, लेकिन अगले ही सीजन उनकी खुशी छिन गई। अब एक बार फिर पाकिस्तान और भारतीय टीम आमने सामने है।