IND vs PAK Match Fixing: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला क्रिकेट मैच हमेशा से हाईवोल्टेज माना जाता रहा है। दोनों ही टीमें जब भी मैदान पर आमने-सामने होती हैं तो मुकाबला सिर्फ खिलाड़ियों के बीच ही नहीं रह जाता है बल्कि टीम के करोड़ों फैंस भी आमने-सामने होते हैं। लेकिन इन फैंस के साथ तब छल होता है जब मैच फिक्सिंग की बात सामने आती है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मुदस्सर नजर ने एक बार फिर से फिक्सिंग की बहस को छेड़ दिया है। मुदस्सर नजर पाकिस्तान क्रिकेट टीम में फिक्सिंग को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान का क्रिकेट इसी वजह से गर्त की ओर पहुंचा है।
क्या बोले मुदस्सर नजर
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मुदस्सर नजर ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मैच को लेकर कहा कि हर बार जब उनकी टीम कोई मैच हारती थी तो पाकिस्तान में सभी को लगता था कि मैच फिक्स था। मुदस्सर नजर ने आगे कहा कि अगर आप 90 के दशक की पाकिस्तानी टीम को देखें, तो वे प्रतिभा के लिहाज से 90 के दशक की ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम थी। लेकिन मैच हारने का एक डर पाकिस्तानी टीम में था। इसके आगे मुदस्सर ने कहा कि अब वह थोड़ा विवादास्पद कमेंट करने जा रहे हैं। क्योंकि जब भी पाकिस्तान की टीम हारती थी तो लोगों को यही लगता था कि मैच फिक्स था। इसे भारत-पाकिस्तान के मैच से भी जोड़ा जा सकता है। इस वजह से टीम पर एक अतिरिक्त दबाव भी होता था।
पाकिस्तान की क्रिकेट को हुआ बड़ा नुकसान
मुदस्सर नजर ने कहा कि मैच फिक्सिंग की कहानी ने पाकिस्तान के क्रिकेट और खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर काफी असर डाला। मैच फिक्सिंग की घटना ने पाकिस्तान की क्रिकेट को जो नुकसान पहुंचाया है, उसे पूरा नहीं किया जा सकता है। ये पाकिस्तान के क्रिकेटरों के ऊपर एक बोझ सा साबित हुआ है। इससे खिलाड़ी चाहकर भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और हमेशा दबाव में मैच खेलते नजर आए।