IND vs PAK: क्रिकेट जगत में सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाता है। सबसे ज्यादा फैंस इस मुकाबले को देखने के लिए उत्साहित होते हैं। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद मांग उठने लगी की टीम इंडिया को अब पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए। इस बीच बड़े टूर्नामेंट पर नजर डाले तो अगले 12 महीनों में भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ कुल 6 मुकाबले खेल सकते हैं। जिसकी तारीख भी सामने आ गई है।
साल 2025 में खेले जा सकते हैं 4 मुकाबले
एशिया कप 2025 पर फिलहाल तो खतरा मंडरा रहा है, लेकिन एशियन क्रिकेट काउंसिल इस टूर्नामेंट को आयोजित करने का प्लान बना रहा है। अगर ये टूर्नामेंट होता है, तो उसमें भारत और पाकिस्तान के बीच 3 मुकाबले खेले जा सकते हैं। जिसमें से 2 मुकाबले लीग स्टेज तो वहीं तीसरा मुकाबला फाइनल हो सकता है। एसीसी एशिया कप 2025 को सितंबर में आयोजित कर सकता है।
---विज्ञापन---
इसके अलावा इस साल महिला वनडे विश्व कप भी खेला जाना है। जहां पर 5 अक्टूबर को कोलंबो के मैदान पर भारत-पाकिस्तान का मुकाबला खेला जाना है। अगर इस टूर्नामेंट में भी दोनों टीमें अच्छा प्रदर्शन करती हैं, तो 1 और मुकाबला भी फाइनल में देखने को मिल सकता है। हालांकि पाकिस्तान की महिला टीम का फाइनल खेलना लगभग नामुमकिन ही नजर आता है।
---विज्ञापन---
2026 में भी खेले जाएंगे 2 बड़े मैच
आईसीसी साल 2026 में टी20 विश्व कप का आयोजन करेगा। इसी साल महिला टी20 विश्व कप भी खेला जाना है. महिला टी20 विश्व कप 2026 में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 14 जून को खेला जाएगा। वहीं मेंस टी20 विश्व कप में इस मुकाबले की डेट सामने नहीं आई है। हालांकि टूर्नामेंट का आयोजन फरवरी के अंत में और मार्च के शुरुआती दिनों में होना है। बीसीसीआई के बार-बार मना करने के बाद भी आईसीसी भारत पाकिस्तान को हर टूर्नामेंट में एक ही ग्रुप का हिस्सा बनाती है। जिससे इन दोनों देशों के बीच कम से कम एक मुकाबला जरूर खेला जाए।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11 का हुआ ऐलान, इस खिलाड़ी को नहीं मिला मौका