IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में दूसरे दिन टॉस हो सका क्योंकि पहले दिन का खेल बारिश की वजह से धुल गया था। इस मैच में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला। टीम इंडिया ने लंच के समय तक ही अपने 6 विकेट खो दिए। इस दौरान विराट कोहली के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड
विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में बिना खाता खोले आउट हो गए। इस दौरान उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वो भारत की तरफ सबसे ज्यादा जीरो पर आउट होने वाली बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। विराट कोहली अपने करियर में 38 बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर जहीर खान और दूसरे नंबर पर ईशांत शर्मा हैं।
[poll id="16"]
भारत की तरफ सबसे ज्यादा डक पर होने वाले बल्लेबाज
43
जहीर खान
49
ईशांत शर्मा
38
विराट कोहली
37
हरभजन सिंह
टीम इंडिया की हालत खराब
टीम इंडिया ने लंच के समय तक 6 विकेट खोकर 34 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 10 रन के अंदर ही 3 विकेट खो दिए थे। इस दौरान रोहित शर्मा (2), विराट कोहली और सरफराज बिना खाता खोले आउट हो गए। तीन विकेट गिरने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि यशस्वी जायसवाल और पंत टीम को संभालेंगे। लेकिन यशस्वी भी 13 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद बल्लेबाजी करने आए राहुल और जडेजा भी बिना खाता खोले ही आउट हो गए।