TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

IND vs ENG: 5वें T20 मैच में वरुण चक्रवर्ती के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, बस लेने होंगे इतने विकेट

INd vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मैच मुंबई में होगा। टीम इंडिया ने इस सीरीज में पहले ही 3-1 की बढ़त बना ली है।

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज में वरुण चक्रवर्ती भारत के लिए धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कोलकाता, चेन्नई, राजकोट और पुणे में अब तक खेले गए चार मैचों में 3, 2, 5 और 2 विकेट लिए हैं। 12 विकेट के साथ चक्रवर्ती सीरीज में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। 2 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले पांचवें टी20 मैच में भी वह अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे। इस दौरान उनके पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।

तोड़ सकते हैं ये रिकॉर्ड

सीरीज के आखिरी मैच में चक्रवर्ती के पास इतिहास रचने का मौका होगा। अगर वरुण चक्रवर्ती मुंबई में कम से कम चार विकेट लेने में सफल हो जाते हैं, तो वह टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड तोड़ देंगे। अभी तक यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर के नाम है। 2022 में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज के दौरान होल्डर ने 15 विकेट हासिल किए थे। टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
खिलाड़ी विकेट विपक्षी टीम
जेसन होल्डर (वेस्टइंडीज) 15 विकेट इंग्लैंड (2022)
सामी सोहेल (मलावी) 14 विकेट मोज़ाम्बिक (2019)
ईश सोढ़ी (न्यूजीलैंड) 13 विकेट ऑस्ट्रेलिया (2021)
चार्ल्स हिंज (जापान) 13 विकेट मंगोलिया (2024)
वरुण चक्रवर्ती (भारत) 12 विकेट इंग्लैंड (2025)
वरुण चक्रवर्ती (भारत) 12 विकेट दक्षिण अफ्रीका (2024)
प्रतीक सिंह बैस (मेक्सिको) 12 विकेट कोस्टा रिका (2024)
संदीप लामिछाने (नेपाल) 12 विकेट केन्या (2022)
हेडन वॉल्श (वेस्टइंडीज) 12 विकेट ऑस्ट्रेलिया (2021)
तोड़ सकते हैं अपना रिकॉर्ड चक्रवर्ती के नाम भारत के लिए टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है। वो टी20 सीरीज में कम से कम 10 बल्लेबाजों को आउट करने वाले एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं। अगर चक्रवर्ती पांचवें टी20 में सिर्फ एक विकेट लेते हैं, तो वह भारतीय क्रिकेटर के तौर पर टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ देंगे। नवंबर 2024 में भारत-दक्षिण अफ्रीका की चार मैचों की टी20 सीरीज के दौरान भी चक्रवर्ती ने 12 विकेट लिए थे।


Topics:

---विज्ञापन---