Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

IND vs ENG: तीसरे वनडे मैच में गिल ने रचा इतिहास, तोड़ा हाशिम अमला का ये महारिकॉर्ड

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा मैच अहमदाबाद में हो रहा है। इस मैच में गिल ने शानदार शतक बनाया।

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 356 रन बना दिए हैं। इस मैच में टीम इंडिया के लिए स्टार ओपनर शुभमन गिल ने शानदार शतक बनाया। इस दौरान उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है।

शुभमन गिल ने रचा इतिहास

भारतीय स्टार ओपनर शुभमन गिल वनडे में सबसे तेज 2500 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वो नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए अपना 50वां वनडे मैच खेल रहे हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।   अमला ने अपनी 53वीं पारी में वनडे में 2500 रन का आंकड़ा पार किया था। गिल को तीसरे मैच में वनडे में 2500 रन पूरे करने के लिए 25 रनों की जरूरत थी। उन्होंने भारतीय पारी के 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर इस कीर्तिमान को भी पूरा कर लिया।

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं गिल

गिल भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं। गिल ने 6 फरवरी को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पहले मैच में 96 गेंदों पर 87 रन बनाए थे। रविवार (9 फरवरी) को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में 25 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 51 गेंदों पर 60 रन बनाए। वहीं, इस सीरीज के आखिरी मैच में उन्होंने शानदार शतक बनाया। उन्होंने तीसरे मैच में 102 गेंदों में 112 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 14 चौके और 3 छक्के लगाए। इससे पहले टीम इंडिया ने 50 ओवर में 356 रन बनाए। गिल के अलावा कोहली (52), अय्यर (78) ने भी दमदार बल्लेबाजी की। इंग्लैंड के लिए आदिल राशिद ने 64 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।


Topics:

---विज्ञापन---