Prasidh Krishna: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का तीसरा दिन प्रसिद्ध कृष्णा के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहे। प्रसिद्ध की झोली में यूं तो 3 विकेट आए, लेकिन इंग्लिश बल्लेबाजों ने उनकी जमकर कुटाई की। 20 ओवर के स्पेल में प्रसिद्ध ने दिल खोलकर रन लुटाए और उनकी इकोनॉमी 6.40 का रहा। तीन विकेट लेने के लिए प्रसिद्ध ने 128 रन लुटा डाले। इसके साथ ही उनके नाम शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम की कुल बढ़त 96 रनों की हो चुकी है।
प्रसिद्ध के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
प्रसिद्ध कृष्णा भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे महंगा स्पेल फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं। टेस्ट में 20 या उससे ज्यादा का स्पेल डालते हुए प्रसिद्ध का इकोनॉमी सबसे घटिया रहा। उन्होंने 6.40 की इकोनॉमी से रन खर्च किए। प्रसिद्ध की इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने जमकर धुनाई की। प्रसिद्ध ने इस शर्मनाक रिकॉर्ड के मामले में वरुण एरोन को पीछे छोड़ दिया है। वरुण ने साल 2014 में एडिलेड में खेले गए टेस्ट मैच में 5.91 की इकोनॉमी से रन लुटाए थे। हालांकि, प्रसिद्ध ने तीन बड़े विकेट अपनी झोली में डाले। उन्होंने शतकीय पारी खेलने वाले ओली पोप, हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ को चलता किया।
सिराज-शार्दुल की भी धुनाई
सिर्फ प्रसिद्ध कृष्णा ही नहीं, बल्कि मोहम्मद सिराज को भी इंग्लिश बल्लेबाजों ने आड़े हाथों लिया। सिराज ने 27 ओवर के स्पेल में 122 रन लुटाए और दो विकेट निकालने में सफल रहे। वहीं, शार्दुल ठाकुर ने महज 6 ओवर गेंदबाजी की और इस दौरान 38 रन खर्च कर डाले। रविंद्र जडेजा भी पहली पारी में कोई भी विकेट चटकाने में नाकाम रहे। हालांकि, बुमराह अपना जलवा बिखेरने में सफल रहे और उन्होंने 83 रन देकर पांच विकेट झटके। विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने के मामले में बुमराह ने कपिल देव की बराबरी कर ली है। बुमराह अब तक 12 बार घर से बाहर खेलते हुए एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं।