IND vs ENG: आईपीएल 2025 में जब ऋषभ पंत रन बनाने के लिए जूझ रहे थे, उस समय उन्हें जमकर आलोचना का शिकार होना पड़ता था। पूरे 2 महीने तक फैंस ने इस विकेटकीपर बल्लेबाज का मजाक बनाया। हालांकि टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड के खिलाफ पंत ने पहले टेस्ट मैच में ही धमाकेदार अंदाज में शतक जड़ दिया। जिसके बाद से ही फैंस को लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका के रिएक्शन की उम्मीद थी। गोयनका ने अपने बयान से दिल जीत लिया है।
पंत के शतक पर संजीव गोयनका का रिएक्शन
इंग्लैंड के खिलाफ ऋषभ पंत की शतकीय पारी के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए पंत की तारीफ की। उन्होंने लिखा कि ‘शानदार शतकों के साथ तीन आकर्षण। यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल के बाद ऋषभ पंत ने भी छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया। जो भारतीय क्रिकेट के भविष्य के बारे में बहुत कुछ कहता है। सीरीज की शानदार शुरुआत।’
---विज्ञापन---
गोयनका ने पंत के अलावा भारतीय कप्तान शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की तारीफ की है। गोयनका अक्सर एलएसजी के खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने दिग्नेश राठी की भी तारीफ की थी, जब फिरकी गेंदबाज ने एक लोकल लीग में 5 गेंदों में लगातार 5 विकेट लिए थे।
---विज्ञापन---
ऋषभ पंत बल्ले के बाद विकेटकीपर के तौर पर भी चमके
हेडिंग्ले टेस्ट मैच में ऋषभ पंत नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे और 178 गेंदों में 134 रनों की पारी खेली। इस पारी में 12 चौके और 6 छक्के भी शामिल थे। ऋषभ पंत के अलावा यशस्वी जायसवाल ने भी 101 रनों की पारी खेली। वहीं इसके अलावा कप्तान शुभमन गिल ने भी 147 रनों की पारी खेली। जिसके कारण ही टीम इंडिया ने पहली पारी में 471 रन बनाए. जवाब में खबर लिखे जाने तक टीम इंग्लैंड की टीम ने 2 विकेट गंवाकर 148 रन बना लिए हैं। मौजूदा समय में ओली पोप और जो रूट बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं।