TrendingVenezuelaTrumpSupreme Court

---विज्ञापन---

IND vs ENG: सुदर्शन का डेब्यू, करुण की 8 साल बाद वापसी, हेडिंग्ले में इन 11 धुरंधरों के साथ उतरी है टीम इंडिया

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच हेडिंग्ले में खेला जा रहा है। साई सुदर्शन टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू कर रहे हैं।

Karun Nair
Team India Playing 11: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच हेडिंग्ले में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम में करुण नायर की आठ साल बाद वापसी हुई है। वहीं, शार्दुल ठाकुर को भी अंतिम ग्यारह में जगह दी गई है। आईपीएल 2025 में अपनी गेंदबाजी से खासा प्रभावित करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा को भी प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है। साई सुदर्शन टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू कर रहे हैं।

साई सुदर्शन का डेब्यू

हेडिंग्ले में टॉस का सिक्का इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के पक्ष में उछला है। इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन टोकने वाले साई सुदर्शन टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू कर रहे हैं। सुदर्शन नंबर तीन की पोजीशन पर खेलते हुए दिखाई देंगे। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ओपनर की भूमिका में नजर आएंगे।

करुण नायर का कमबैक

करुण नायर की आठ साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हुई है। करुण ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2017 में खेला था। इसके बाद से वह भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। हालांकि, घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने के बाद करुण सिलेक्टर्स का ध्यान इस बार अपनी ओर खींचने में सफल रहे। अनौपचारिक टेस्ट मैच में करुण का बल्ला जमकर बोला था और उन्होंने दोहरा शतक जमाया था। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि करुण किस नंबर पर बैटिंग करने उतरते हैं। प्रसिद्ध कृष्णा को भी प्लेइंग 11 में शामिल किया है। वहीं, शार्दुल ठाकुर की भी टीम में वापसी हुई है।

टीम इंडिया की प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, करुण नायर, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।


Topics:

---विज्ञापन---