Rohit Sharma Speaks Up on Taking Retirement: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था। उस टूर्नामेंट में लगातार 10 मैच जीतने के बाद टीम इंडिया को फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद रोहित शर्मा करीब दो महीने के लिए अंडरग्राउंड हो गए। सभी ने उनके रिटायरमेंट पर अटकलें लगाना शुरू कर दिया। फिर साउथ अफ्रीका सीरीज में टेस्ट टीम में वह शामिल हुए। उसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ भी टी20 सीरीज में वह लौटे और शतक भी लगाया।
अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वह सभी मुकाबले खेले और टीम को 4-1 से जीत भी दिला दी। धर्मशाला में सीरीज जीतने और पांचवें टेस्ट में जीत दर्ज करने के बाद रोहित शर्मा ने अपने रिटायरमेंट के सवाल पर चुप्पी तोड़ी है। रोहित शर्मा ने मैच के बाद जियो सिनेमा पर अपने रिटायरमेंट को लेकर बयान दिया। उनके साथ जहीर खान भी उस वक्त मौजूद थे। रोहित ने इस दौरान यह भी बताया कि वह कब संन्यास लेंगे।
हिटमैन कब लेंगे रिटायरमेंट?
रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट लेने के अपने प्लान पर बताया,'जब एक दिन मैं सोकर उठा और मुझे खुद में लगेगा कि मैं अब ठीक नहीं हूं खेलने के लिए। उस दिन मैं क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लूंगा। लेकिन मुझे लगता है कि मैंने पिछले दो-तीन सालों में अपने खेल को सुधारा है।' आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने पिछले कुछ दिनों में शानदार बल्लेबाजी की है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट, वनडे क्रिकेट और टी20 क्रिकेट में भी शतक लगा दिए हैं। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भी रोहित के बल्ले से दो शतक निकले।