India vs England 5th Test: इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट ने यशस्वी जायसवाल की बल्लेबाजी को लेकर जवाब दिया था। उन्होंने कहा था कि जिस तरह से दूसरी टीमों के बल्लेबाज खेलते हैं उसका क्रेडिट उनकी टीम को मिलना चाहिए। अब धर्मशाला टेस्ट में होने वाले सीरीज के पांचवें टेस्ट से एक दिन पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इसको लेकर मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के एक सवाल का जवाब दिया और ऋषभ पंत को याद किया। उनका यह जवाब इतना जोरदार था जिसका शायद अंग्रेज खिलाड़ियों के पास कोई भी जवाब नहीं होगा।
क्या बोले रोहित शर्मा?
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि मुझे नहीं पता बैजबॉल क्या होता है। वह ऋषभ पंत को याद करते हुए बोले,'हमारी टीम में एक खिलाड़ी था जिसका नाम ऋषभ पंत है वो इसी तरह खेला करता था। शायद बेन डकेट ने उन्हें इस तरह नहीं खेलते देखा होगा।' गौरतलब है कि ऋषभ पंत दिसंबर 2022 के अंत में एक्सीडेंट के बाद से बाहर हैं। उन्होंने एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। उनकी वापसी नहीं हुई है अभी मगर फैंस तो उन्हें याद ही करते हैं। उसी बीच कप्तान रोहित शर्मा ने भी उन्हें याद किया है।
इंग्लैंड का बैजबॉल हुआ फ्लॉप
इंग्लैंड क्रिकेट टीम का बैजबॉल क्रिकेट जो पिछले दो साल से दिख रहा था, भारतीय दौरे पर फ्लॉप साबित हुआ है। हैदराबाद टेस्ट में टीम ने जीत दर्ज की थी। लेकिन इसके बाद विशाखापट्टनम, राजकोट और रांची टेस्ट में लगातार तीन जीत के बाद भारत ने सीरीज कब्जा ली। इस जीत के बाद टीम इंडिया सीरीज जीत चुकी है और 2012 के बाद लगातार अपने घर पर अजेय है।