IND vs ENG: भारतीय टीम जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में आखिरी टेस्ट मैच खेल रही है। ऐसे में गेंदबाजी की कमान मोहम्मद सिराज के हाथों में है। सिराज ने हालांकि उसका फायदा उठाते हुए शानदार गेंदबाजी भी की है। जिसके कारण ही फैंस के साथ ही साथ साथी खिलाड़ी भी सिराज की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। अब इंग्लिश टीम का सुपरस्टार खिलाड़ी भी सिराज का बड़ा फैन बन गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सिराज ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें हर कोई अपनी टीम में चाहता है।
मोहम्मद सिराज के फैन बने जो रूट
केनिंग्टन ओवल लंदन टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद सभी भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के फैन बन गए हैं। इंग्लिश टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज जो रूट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोहम्मद सिराज की तारीफ करते हुए कहा, ‘वह एक कैरेक्टर, एक योद्धा है, वह एक सच्चा योद्धा है। वह ऐसा खिलाड़ी है जिसे आप अपनी टीम में चाहते हैं। वह भारत के लिए अपना सब कुछ देता है और इसका श्रेय उसे जाता है, जिस तरह से वह क्रिकेट को अपनाता है। कभी-कभी उसमें बनावटी गुस्सा आ जाता है, जिसे मैं साफ देख सकता हूँ। वह वास्तव में एक बहुत अच्छा खिलाड़ी है, लेकिन वह इसके लिए बहुत मेहनत करता है। वह बहुत कुशल खिलाड़ी है; यही कारण है कि उसने इतने सारे विकेट लिए हैं।’
---विज्ञापन---
रूट ने सिराज को बताया सबसे अच्छा
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को युवा खिलाड़ियों के लिए अच्छा उदाहरण बताते हुए सिराज ने कहा, ‘यह उनकी कार्यशैली और स्किल लेवल के कारण है। मुझे उनके खिलाफ खेलने में मज़ा आता है। उनके चेहरे पर हमेशा एक बड़ी मुस्कान रहती है, और वह अपनी टीम के लिए सब कुछ दे देते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि प्रशंसकों के लिए इससे ज़्यादा कुछ और नहीं हो सकता, और वह किसी भी नए खिलाड़ी के लिए एक बेहतरीन उदाहरण हैं।’
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: आखिरी दिन क्या बल्लेबाजी करने उतरेंगे चोटिल क्रिस वोक्स? जो रूट ने दिया चौंकाने वाला जवाब