TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

IND vs ENG: इंग्लैंड को 5वें दिन के खेल से पहले मिला नया लक्ष्य, अब नहीं बनाने होंगे बकाया 536 रन!

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड कमजोर स्थिति में नजर आ रहा है। इसी बीच एक दिग्गज ने इंग्लैंड टीम को पांचवें दिन की शुरुआत से पहले अहम सलाह दी है। इंग्लिश टीम को यह महत्वपूर्ण काम करना होगा।

टीम इंडिया को लगेगा झटका ? (Image Credit: Instagram/englandcricket)
IND vs ENG, 2nd Test: इंग्लैंड और भारत के बीच अभी टेस्ट श्रृंखला रोमांचक मोड़ पर है। दूसरे टेस्ट के दौरान भारत ने अपना दबदबा बनाया है और बेहतरीन प्रदर्शन किया है। भारत ने 608 का लक्ष्य इंग्लिश टीम के सामने रखा था। चौथे दिन के अंत तक इंग्लैंड ने 72 रन बनाकर तीन विकेट गंवा दिए थे। इंग्लैंड को अब जीत के लिए 536 रन चाहिए। हालांकि, पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने इंग्लैंड के सामने नया लक्ष्य रख दिया है।

'आक्रमक तरीके से खेले, तो जल्दी आउट हो जाएंगे'

माइकल वॉन ने BBC Sports से बात करते हुए इंग्लैंड को अहम सलाह दी। उनके अनुसार अगर इंग्लिश टीम बैजबॉल को अपने ध्यान से हटाकर सिर्फ ड्रॉ के लिए खेलेगी, तो यह उनके लिए किसी जीत से कम नहीं होगा। उन्होंने कहा, 'इंग्लैंड को ऐसा करना होगा। वो यह गेम नहीं जीत सकते। इंडिया ने अनुशासन और अपनी क्षमता से इस टेस्ट मैच में दबदबा दिखाया है। मैं कुछ ऐसा ही इंग्लैंड की ओर से भी चाहता हूं। मजेदार बात यह है कि वो दिन आ चुका है, जहां बैजबॉल खेलने वाले यह खिलाड़ी पांचवां दिन आने के बाद भी जीतने के बारे में नहीं सोच रहे हैं।' माइकल वॉन का मानना है कि बकाया 536 रन बनाने के बजाय सोच-समझकर खेलना इंग्लैंड के लिए सही रहेगा। उन्होंने आगे कहा, 'उन्हें मेहनत करनी होगी और ड्रॉ कराने का प्रयास करना होगा। जीतने के अलावा सबसे अच्छी चीज ड्रॉ होती है। अगर वो चीजों को अलग रखते हैं और फैसला लेते हैं कि हम वैसे ही खेलेंगे। हम हमेशा ही आक्रमक तरीके से खेलते हैं और वैसे ही खेलेंगे, तो जल्दी ऑल आउट हो जाएंगे। क्या उनके पास ड्रॉ के लिए खेलने का माइंडसेट है और वो लॉर्ड्स में ड्रॉ के साथ जाना चाहेंगे? हमें यह देखना होगा।'

भारत ने इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों को कर दिया है ढेर

इंग्लैंड के लिए दूसरा टेस्ट मैच जीतना या ड्रॉ कराना आसान नहीं रहने वाला है। भारतीय टीम ने पहले ही इंग्लैंड के तीन महत्वपूर्ण बल्लेबाज बेन डकेट, जैक क्राउली और जो रुट को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है। भारत को अब सिर्फ 7 विकेट झटकने हैं, वहीं इंग्लैंड के सामने बड़ा लक्ष्य है। इसी वजह से इंग्लिश टीम पर दबाव रहने वाला है। हैरी ब्रूक और बेन स्टोक्स को बल्लेबाजी क्रम की बागडोर संभालनी होगी। ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड की हार लगभग तय! टेस्ट क्रिकेट में आजतक नहीं हुआ ऐसा


Topics:

---विज्ञापन---