India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होने जा रही है। इस सीरीज से पहले भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने बड़ा फैसला लेते हुए इंग्लैंड में वॉर्मअप मैच खेलने का फैसला किया है। वह छह जून से इंडिया ए की ओर से इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरा वॉर्मअप मैच खेलते नजर आएंगे। 18 सदस्यीय टेस्ट टीम के सदस्य राहुल ने सिलेक्टर्स को सूचित किया कि वह प्रैक्टिस मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे क्योंकि उनकी आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में विफल रही थी।
'इंडियन एक्सप्रेस' ने बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से बताया, 'वह सोमवार को इंग्लैंड के लिए उड़ान भरेंगे और इंडिया ए टीम के साथ दूसरा प्रैक्टिस मैच खेलेंगे। चूंकि वह सीनियर मेंस टीम का हिस्सा हैं जो सीरीज में पांच टेस्ट मैच खेलेगी, इसलिए इन मैचों से उन्हें प्रैक्टिस करने का मौका मिलेगा।'
यह भी पढ़ें: PBKS vs RCB: बिना खाता खोले भी इतिहास रच गए मुशीर खान, ऐसा करने वाले टी20 इतिहास के बने पहले खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया में खूब चमके थे राहुल
भारत ए टीम का पहला प्रैक्टिस मैच शुक्रवार को कैंटरबरी में शुरू होगा, जबकि दूसरा अभ्यास मैच 6 जून को शुरू होगा। पूरी ताकत वाली भारतीय टीम लीड्स में पहले टेस्ट से एक सप्ताह पहले 13 जून को बेकेनहैम में एक इंट्रा-स्क्वाड मैच भी खेलेगी। राहुल नवंबर-जनवरी में ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट मैचों में 30.66 की औसत से 255 रन बनाए, जिसमें दो फिफ्टी शामिल हैं। उन्होंने पर्थ टेस्ट में 77 रनों की पारी खेली थी।
ऐसा है राहुल का टेस्ट रिकॉर्ड
राहुल ने अब तक भारत के लिए 58 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 33.57 की औसत से 3,257 रन बनाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 199 रहा है। इस दौरान उनके बल्ले से आठ शतक और 17 फिफ्टी निकली हैं। मई में खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद वह इंग्लैंड में भारतीय टीम के सीनियर बल्लेबाजों में से एक होंगे।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: RCB के हर मैच में अनुष्का शर्मा के साथ दिखने वाली महिला कौन? सोशल मीडिया पर हो रही वायरल