IND vs ENG: टीम इंडिया 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड के दौरे पर रवाना हो चुकी है. 20 जून से इस सीरीज की शुरुआत होने जा रही है और पहला मुकाबला हेडिंग्ले के लीड्स मैदान पर होगा. पहले मैच के लिए इंग्लैंड के स्क्वाड का ऐलान हो चुका है जिसमें इंग्लैंड की पेस बैटरी थोड़ी कमजोर दिख रही है. इसी बीच इंग्लैंड की टीम के लिए खुशखबरी सामने आ रही है. टीम में एक तूफानी तेज गेंदबाज 4 साल के लंबे इंतजार के बाद वापसी कर सकता है. अगर ऐसा होता है तो टीम इंडिया के लिए टेंशन जरूर बढ़ेगी.
बढ़ेगी इंग्लैंड की ताकत
इंग्लिश टीम के चीफ सिलेक्टर ल्यूक राइट ने आर्चर को लेकर कहा है कि वो भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में खेलते हुए दिख सकते हैं. उनकी टीम में वापसी से इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी लाइन अप को जरूर मजबूती मिलेगी.
---विज्ञापन---
तेज गेंदबाज गस एटकिंसन भी इंजरी के चलते पहले मैच से बाहर हो चुके हैं. वो फिलहाल हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे हैं. अगर आर्चर और एटकिंसन की दूसरे टेस्ट में वापसी हो जाती है तो टीम इंडिया के लिए मुसीबत बढ़ सकती है.
---विज्ञापन---
4 साल के बाद होगी टेस्ट में वापसी
जोफ्रा आर्चर ने इंग्लैंड के लिए आखिरी बार 4 साल पहले भारत के खिलाफ ही टेस्ट मैच खेला था. उसके बाद से ही वो टेस्ट टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं. इंडिया ए के खिलाफ उन्हें 2 अनऑफीशियल मैच खेलने थे लेकिन इंजरी के चलते वो इसमें भी हिस्सा नहीं ले पाए. आईपीएल 2025 के दौरान राजस्थान की तरफ से खेलते हुए उनके अंगूठे में चोट लग गई थी.
टीम इंडिया की कड़ी परीक्षा
रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद भारतीय टीम के लिए ये दौरा काफी अहम और कठिन होने वाला है. टीम इंडिया की कमान युवा शुभमन गिल के हाथों में होगी जो कि पहली बार टेस्ट मैच में कप्तानी करेंगे. आखिरी बार टीम विराट कोहली की कप्तानी में इंग्लैंड के दौरे पर गई थी और सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई थी.
ये भी पढ़िए- पहला खिताब जीतते ही आसमान छू रही RCB की ब्रांड वैल्यू, CSK और MI को भी छोड़ा पीछे!