Jasprit Bumrah India vs England: भारत इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 में अपने अभियान की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह भारत के लिए एक महत्वपूर्ण सीरीज होगी, क्योंकि टीम विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद पहली बार मैदान पर उतरेगी। इन खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह टीम के सबसे बड़े हथियार होंगे। भारत के टॉप तेज गेंदबाज के रूप में बुमराह के पास इंग्लैंड के खिलाफ इतिहास रचने का मौका है।
दरअसल बुमराह ने साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (SENA देशों) में अब तक 145 टेस्ट विकेट लिए हैं। अगर वह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में पांच विकेट लेते हैं, तो वह सेना देशों में 150 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले एशियाई गेंदबाज बन जाएंगे। अगर वह दो और विकेट लेते हैं, तो वह पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम को पीछे छोड़कर सेना देशों में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज बन जाएंगे।
यह भी पढ़ें: BCCI ने वनडे सीरीज का बदला वेन्यू, बेंगलुरु में हुई भगदड़ के बाद लिया बड़ा फैसला
इंग्लैंड में तीन मैच खेलेंगे बुमराह
ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद पीठ की चोट के कारण बाहर रहने के बाद बुमराह पहली बार भारत के लिए खेलेंगे। हालांकि, यह पुष्टि हो गई है कि वह पूरी सीरीज नहीं बल्कि केवल तीन मैच खेलेंगे। हालांकि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि बुमराह कौन से तीन मैच खेलेंगे। उनको लेकर गंभीर ने भारत के इंग्लैंड रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हमने अभी यह फैसला नहीं किया है कि हम उसे कौन से तीन मैच खिलाना चाहते हैं। देखिए, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी की जगह लेना हमेशा मुश्किल होता है, लेकिन हमारे पास काफी क्वालिटी है।'
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम का स्क्वॉड- शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर/उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।
यह भी पढ़ें: WTC 2025 Final: पैट कमिंस ने कर दी बड़ी मांग, ये बदलाव चाहते हैं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान