India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा मैच पुणे में खेला जाएगा। टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे मैच में 26 रन से हार का सामना करना पड़ा था। हार के बाद टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। हालांकि टीम इंडिया के लिए चौथा मैच काफी ज्यादा अहम होगा। टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाना चाहेगी, लेकिन ये टीम इंडिया के लिए आसान नहीं रहने वाले है। अभी तक आंकड़े कुछ इसी तरफ इशारा कर रहे हैं।
पुणे में खेले गए चार टी20 मैच
टीम इंडिया ने महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में अभी तक सिर्फ 4 ही टी20 मैच खेले हैं। इसमें से टीम इंडिया ने 2 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि उसे दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इस मैदान पर टीम इंडिया ने अपना टी20 मैच 2012 में खेला था। यह मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ ही हुआ था। इस मैच में टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत हासिल की थी। इसके बाद 2016 में टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच टी20 मैच हुआ था। श्रीलंका ने सभी को हैरान करते हुए भारत को 5 विकेट से हरा दिया था। 2020 में भारत और श्रीलंका के बीच टी20 मैच फिर से इसी मैदान पर हुआ था। इस मैच में टीम इंडिया ने 78 रन से जीत हासिल की थी, लेकिन साल 2023 में श्रीलंका की टीम ने भारत को 16 रन से हरा दिया।
लकी नहीं है भारत के लिए मैदान
पुणे के मैदान टीम इंडिया के लिए खास नहीं रहा है। यहां पर हार और जीत का प्रतिशत फिफ्टी-फिफ्टी रहा है। हालांकि भारत ने इसी मैदान पर इंग्लैंड को टी20 मैच में हराया है, ये टीम इंडिया के लिए राहत की बात हो सकती है। लेकिन राजकोट में मिली जीत के बाद इंग्लैंड की टीम अपनी लय को बरकरार रखना चाहेगी। ऐसे में टीम इंडिया के लिए चौथे मैच में जीत हासिल करना आसान नहीं होगा।